हिमाचल प्रदेश और गुजरात के बाद एक और बीजेपी शासित प्रदेश हरियाणा ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावत पर सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार (16 जनवरी) को कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को देखते हुए कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया। वहीं फिल्म का विरोध कर रहे राजस्थानी संगठन राजपूत करणी सेना ने मंगलवार को धौलपुर में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म को पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग की।
फिल्म को हरियाणा के अलावा राज्स्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में बैन किया जा चुका है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावत (पहले पद्मावती) फिल्म का मुख्य केंद्र है। वहीं शाहिद कूपर और रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।