लाइव न्यूज़ :

फर्रुखाबाद मामलाः सीएम योगी ने कहा, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, आदेश था- किसी बच्चे को खरोंच तक नहीं आनी चाहिए

By भाषा | Updated: January 31, 2020 18:27 IST

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ''मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश था कि बच्चों को किसी भी सूरत में सुरक्षित बचाया जाए और किसी बच्चे को एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए।’’ प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार शाम घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल सभी बैठकें और महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिये और तुरंत संकट प्रबंधन टीम (क्राइसिस मैनेजमेंट टीम) की आपात बैठक बुलायी।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री तब तक इस इस अभियान की निगरानी करते रहे, जब तक एक एक बच्चा सकुशल अपने घर नहीं पहुंच गया।प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा था कि एक भी बच्चे को खरोंच नहीं आनी चाहिए।

अपराध और अपराधियों से किसी तरह का समझौता नहीं करने की नीति पर काम करने का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद मामले में पुलिस—प्रशासन के आला अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया था कि पूरी कार्रवाई के दौरान एक भी बच्चे को खरोंच नहीं आनी चाहिए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ''मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश था कि बच्चों को किसी भी सूरत में सुरक्षित बचाया जाए और किसी बच्चे को एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए।’’ प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार शाम घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल सभी बैठकें और महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिये और तुरंत संकट प्रबंधन टीम (क्राइसिस मैनेजमेंट टीम) की आपात बैठक बुलायी।

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री तब तक इस इस अभियान की निगरानी करते रहे, जब तक एक एक बच्चा सकुशल अपने घर नहीं पहुंच गया।'' प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा था कि एक भी बच्चे को खरोंच नहीं आनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित छुड़ाने की होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि करीब नौ घंटे के लंबे अभियान में बच्चों को बंधक बनाकर रखने वाले पति-पत्नी सुभाष बाथम और रूबी को मार गिराया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर रेंज के सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचने को कहा। साथ ही एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) का एक दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अपराधी के उग्र होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने बीच बैठक के बीच से एडीजी एटीएस को भी घटनास्थल पर भेज दिया। 

सीएम योगी ने कहा है कि फर्रुखाबाद में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। दरिंदे को वही सजा मिली, जिसका वह हकदार था। फर्रुखाबाद मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चिंतित थे। दरअसल गुरुवार की रात लगभग आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 24 बच्चों को छुड़ा लिया गया था। इस एनकाउंटर में बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम मुठभेड़ में ढेर हो गया था, जबकि उसकी पत्नी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई