पंजाब और हरियाण के किसानों ने ‘महिला किसान दिवस’ मनाया

By भाषा | Published: January 18, 2021 08:57 PM2021-01-18T20:57:46+5:302021-01-18T20:57:46+5:30

Farmers of Punjab and Haryana celebrated 'Women's Farmers' Day' | पंजाब और हरियाण के किसानों ने ‘महिला किसान दिवस’ मनाया

पंजाब और हरियाण के किसानों ने ‘महिला किसान दिवस’ मनाया

चंडीगढ़, 18 जनवरी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की योजना गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की है। इससे पहले सोमवार को उन्होंने आंदोलन में महिलाओं के योगदान व समर्थन को मान्यता देने के लिए ‘महिला किसान दिवस’ मनाया।

पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों और प्रदर्शन स्थलों पर महिला वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

पंजाब के बरनाला में धनौला गांव में कार्यक्रम हुआ जहां पर भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) की महिला कार्यकर्ता धरना दे रही हैं।

भाकियू (यू) की महिला कार्यकर्ता सुखदीप कौर ने कहा, ‘‘ हम यह संदेश देना चाहती हैं कि हम कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अपने भाइयों के पीछे पूरी मजबूती से खड़ी हैं। हम अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती।’’

‘महिला किसान दिवस’ के तहत पंजाब के बरनाला, फिरोजपुर, अमृतसर, पटियाला, मोगा और हरियाणा के हिसार, जींद, भिवानी, सोनीपत सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस बीच, 26 जनवरी को प्रस्तावित टैक्टर रैली से पहले पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने किसानों को प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया है।

किसान नेताओं ने सोमवार को कहा कि इस हफ्ते के आखिर में पंजाब और हरियाण के कई किसान जत्थे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ रैली के लिए कूच कर देंगे।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर गत करीब दो महीने से धरना दे रहे हैं जिनमें अधिकतर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers of Punjab and Haryana celebrated 'Women's Farmers' Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे