लाइव न्यूज़ :

Farmer Protest: "हिंसा में शामिल प्रदर्शनकारियों का पासपोर्ट, वीजा रद्द करवा देंगे', हरियाणा पुलिस ने जारी की चेतावनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 29, 2024 11:12 IST

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को किसानों द्वारा दिल्ली तक मार्च फिर से शुरू करने का आह्वान करने पर चेतावनी जारी की है कि वो केंद्र सरकार से हिंसा में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की मांग करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा पुलिस ने किसानों द्वारा दिल्ली तक मार्च शुरू करने के आह्वान पर चेतावनी जारी की हैहरियाणा पुलिस ने कहा कि उन किसानों की पहचान कर ली है, जो आंदोलन के दौरान हिंसा में शामिल हैंहरियाणा पुलिस केंद्र से हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारयों का विजा, पासपोर्ट रद्द करने की मांग करेगी

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को किसानों द्वारा दिल्ली तक मार्च फिर से शुरू करने के आह्वान पर चेतावनी जारी की है कि वो केंद्र सरकार से हिंसा में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की मांग करेगी।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी और शंभू बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। इससे पहले किसानों ने कहा था कि वे 29 फरवरी को दिल्ली मार्च पर अपना फैसला लेंगे।

हरियाणा पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने उन किसानों की पहचान कर ली है, जो अपने आंदोलन के दौरान हिंसा में शामिल थे और वह संबंधित दूतावासों और सरकार से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने के लिए कहेंगे।

पुलिल की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है, "हमने किसानों के विरोध के नाम पर पंजाब से हरियाणा आने वाली हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की है। हमने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से उनकी पहचान की है। हम मंत्रालय और दूतावास से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध करेंगे। डीएसपी अंबाला जोगिंदर शर्मा ने कहा, हम उनके पासपोर्ट रद्द करने पर काम कर रहे हैं।"

किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

इस बीच पंजाब पुलिस ने 21 फरवरी को बठिंडा के किसान प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। खनौरी में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ झड़प में 12 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं।

शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृतसर में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला गया। शुभकऱण सिंह के मामले में एफआईआर दर्ज होने से किसानों और पंजाब सरकार के बीच गतिरोध खत्म हो गया है। किसान नेता इस बात पर अड़े थे कि वो शुभकरण सिंह के पोस्टमार्टम की इजाजत देने से पहले एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

फिलहाल शुभकरण सिंह का शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखा जा रहा है और आज उनका अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।

इस मामले में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने शुभकरण सिंह की हत्या के मामले में धारा 302 और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला मौजूद होना) के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने यह भी कहा कि शुभकरण सिंह के शव को उनके अंतिम संस्कार से पहले खनौरी ले जाया जाएगा।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृत किसान शुभकरण सिंह की बहन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

टॅग्स :किसान आंदोलनHaryana PoliceपंजाबFarmersPunjabPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक