लाइव न्यूज़ :

Nikita Tomar Murder Case: नया खुलासा, आरोपी को उसके मामा के दोस्त ने मुहैया कराई थी बंदूक

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2020 08:56 IST

Nikita Tomar Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में निकिता तोमर की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। ये जानकारी सामने आई है कि आरोपी को बंदूक उसके ही रिश्तेदार के एक दोस्त से मिली थी।

Open in App
ठळक मुद्देनिकिता तोमर की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी, सोमवार दोपहर हुई थी घटनाआरोपी को उसके ही मामा के दोस्त से हथियार मिलने की बात आई सामने, पुलिस करेगी प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ

हरियाणा के बल्लेभगढ़ में कॉलेजे से सामने 21 साल की लड़की निकिता तोमर की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि निकिता को गोली मारने वाले तौसीफ को हथियार उसके मामा के एक दोस्त ने मुहैया कराई थी। नूंह में तौसीफ को अपने मामा के दोस्त से कुछ दिनों पहले ही ये हथियार मिला था।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि आरोपी तौसीफ के मामा की पहचान केवल इस्लामुद्दीन के रूप में हुई है। वो फिलहाल 30 जून, 2016 को गुरुग्राम में एक पुलिस इंस्पेक्टर का अपहरण करने के लिए भोंडसी में 10 साल की सजा काट रहा है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तौसिफ ने अपने मामा से बात की थी और देशी पिस्तौल की मांग की थी। इसके बाद इस्लामुद्दीन के दोस्त अजरु ने तौसीफ को ये बंदूक दिलाई, जिससे उसने निकिता की दिन दहाड़े सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया है कि घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जाने अभी बाकी हैं।

Nikita Tomar Murder Case: एसआईटी लगातार कर रही है आरोपियों से पूछताछ  

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा, 'विशेष जांच दल ने चार चश्मदीदों की पहचान की है और आरोपियों के खिलाफ तकनीकी और अन्य सबूत भी जमा किए हैं जिससे आरोपी को अदालत में दोषी ठहराया जा सकेगा। इस बीच एसआईटी आरोपी और उसके दोस्त से मामले में और अधिक जानकारी के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।' 

वहीं, जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि तौसीफ अहमद ने पुलिस को बताया है कि उसे शक था कि पीड़िता का किसी अन्य से अफेयर था। वो उससे बात करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसने तौसीफ के फोन उठाने बंद कर दिए थे, व्हाट्सएप पर भी उसे ब्लॉक किया था। इसके बाद तौसीफ ने गुस्से में मर्डर की योजना बनाई।

ओपी सिंह ने बताया कि निकिता के दो सहपाठियों ने आरोपी का पीछा करने की भी कोशिश की थी लेकिन वे उसे पकड़ नहीं सके। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने तौसीफ और मर्डर के दौरान उसके साथ मौजूद उसके दोस्त रिहान को नूंह में मंगलवार को गिरफ्तार किया। 

तौसीफ के परिवार का दावा- पता नहीं था, उसके पास हथियार है

वहीं, तौसीफ के चाचा ने बताया है कि उनका परिवार तौसीफ की इस योजना से अनजान था। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है और लेकिन हमें पता नहीं था कि वो एक महिला की हत्या करने जा रहा है। हमें ये भी पता नहीं था कि वह अपने साथ कोई हथियार रखे हुए हैं।'

दूसरी ओर पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि तौसीफ के परिवार को सबकुछ अच्छी तरह पता था और उन्होंने उसके लिए हथियार मुहैया कराया। 

गौरतलब है कि निकिता की हत्या इसी हफ्ते सोमवार दोपहर को की गई। उस समय निकिता अपनी परीक्षा देने के बाद कॉलेज से बाहर आ रही थी। निकिता जैसे ही अपनी एक दोस्त के साथ अग्रवाल कॉलेज के गेट के बाहर आई, एक आई20 कार उनके पास आकर रूकी।

इस कार में दो युवक सवार थे। इनमें से एक युवक ने युवती को कार में खींचने की कोशिश की। लड़की ने जब विरोध जताया तो एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। 

टॅग्स :हरियाणाहत्याकांडक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई