लाइव न्यूज़ :

फरहान को ‘रंग दे बसंती’ में भूमिका की पेशकश की थी: राकेश ओमप्रकाश मेहरा

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:34 IST

Open in App

(जस्टिन राव)

मुंबई, चार जुलाई फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर के ‘भाग मिल्खा भाग’ से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाने से काफी पहले निर्देशक ने अभिनेता को ‘रंग दे बसंती’ फिल्म में एक अहम किरदार की पेशकश की थी।

साल 2006 में आई आमिर खान अभिनीत ‘रंग दे बसंती’ फिल्म कुछ कॉलेज के छात्रों की कहानी है जो बाद में किसी वजह से बागी बन गए थे। मेहरा ने अख्तर को करण सिंघानिया की भूमिका की पेशकश की थी जो बाद में दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने निभाई थी।

मेहरा ने कहा कि अख्तर ने 2001 में ‘दिल चाहता है’ फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा, उनकी इस फिल्म में भी खान थे और वह उस वक्त ‘ लक्ष्य’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अख्तर को किरदार की पेशकश की तो वह हैरत में पड़ गए।

मेहरा ने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, “ वह सच में काफी खुश हुए, क्योंकि उन्होंने ‘दिल चाहता है’ फिल्म बनाई ही थी और ‘लक्ष्य’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्म में अभिनय करें और उन्हें उस वक्त यकीन नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “ मैंने उन्हें करण के किरदार की पेशकश की थी। फरहान मोहित हुए। मैं उनकी आंखों में चमक देख सकता था। उन्होंने सोचा कि इस व्यक्ति क्यो हो गया है जो मुझे फिल्म में अभिनय करते हुए देखना चाहता है?’’

निर्देशक ने कहा कि अख्तर को पटकथा पसंद आई लेकिन वह उस समय अभिनय नहीं करना चाहते थे। कुछ साल बाद अख्तर ने 2008 में ‘रॉक ऑन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। पांच साल बाद उन्होंने मेहरा की ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनय किया। यह फिल्म दिग्गज एथलिट दिवंगत मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। ‘भाग मिल्खा भाग’ को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।

एक बार फिर मेहरा-अख्तर की जोड़ी ‘तूफान’ में दिखेगी और यह भी खेल ड्रामा है। यह 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

मेहरा ने कहा कि ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद वे दोनों फिर से साथ काम करना चाहते थे लेकिन ये मौका तीन साल पहले तब मिला जब अख्तर ने उन्हें फोन कर कहानी का विचार दिया। उन्होंने कहा कि उस वक्त यह पूरी पटकथा नहीं थी। फिल्म के निर्माता अख्तर, रितेश सिधवानी का बैनर एक्सेल एंटरटेंमेंट और मेहरा का आरओएमपी पिक्चर्स है। फिल्म में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच