लाइव न्यूज़ :

Fani Cyclone: तबाही मचा सकता है चक्रवात फानी, राहत सामग्री के साथ जहाजों की तैनाती, ओडिशा का नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क बंद

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 2, 2019 04:57 IST

Fani Cyclone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।

Open in App

चक्रवात फानी को लेकर ओडिशा, उत्तर प्रदेश और  पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही हिमाचल के शिमला, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, सोलन समेत कई इलाकों में आंधी-बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। मौसम विभाग ने रविवार को कहा था कि तूफान फानी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। 

मौसन विभाग के मुताबिक शाम तक चक्रवात फानी गंभीर रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने इस संबंध में हाई अलर्ट जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार (1 मई) तक यह तूफान ‘बेहद खतरनाक चक्रवात’ का रूप ले सकता है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि चक्रवात से घरों, संचार और बिजली नेटवर्क और रेल व सड़क अवसंरचना को नुकसान होने की संभावना है।

02 May, 19 04:56 AM

पीएम मोदी ने दिया ये संदेश

मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।” 

02 May, 19 04:56 AM

यहां हो सकती है बारिश

यह तूफान श्रीलंका में त्रिनकोमाली से करीब 620 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व तथा मछलीपट्टनम से 900 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है । इस तूफान के चलते तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

01 May, 19 08:57 PM

तूफान से निपटने की तैयारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के मुताबिक, चक्रवात के कारण किसी भी संकट से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के 25 संवेदनशील और तटीय क्षेत्रों में 47 बाढ़ बचाव और राहत टीमों ने पहले मोर्चा ले लिया है। इसके अलावा, एनडीआरएफ के ठिकानों पर 24 टीमें अलर्ट स्टैंडबाय पर हैं।

01 May, 19 07:24 PM

फानी: इन जिलों में 2 और 3 तारीख को भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने ओडिशा में फानी तूफान को लेकर जानकारी दी कि 2 मई को दक्षिण तटीय जिलों और पुरी, खुरदा, कोरापुत और कांधामाल जिलों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। 3 मई को सभी तटीय जिलो में भारी बारिश हो सकती है।

 

01 May, 19 07:16 PM

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि फानी तूफान से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 340 करोड़ रुपये के आपातकाल फंड की घोषणा की है।

01 May, 19 07:01 PM

फानी: ओडिशा का नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क एहतियातन बंद

फानी तूफान से बचने के लिए एहतियातन ओडिशा के मशहूर नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क को 2 से 4 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान पर्यटक इस पार्क में भ्रमण का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।

01 May, 19 05:40 PM

फानी से निपटने की तैयारी, राहत सामग्री के साथ जहाजों की तैनाती

पूर्वी नौसेना कमान के मुताबिक, विशाखापत्तनम में मानवीय सहायता संबंधी संकटों से निपटने के लिए अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल तैनाती के लिए राहत सामग्री के साथ जहाज खड़े हैं। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बचाव और राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए गोताखोरों और मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है।

ईस्टर्न नेवल कमांड के मुताबिक, नौसेना के विमानों को नौसेना के हवाईअड्डों पर तैयार रखा गया है। आईएनएस देगा और आईएनएस राजाली सबसे प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इनके जरिये आकस्मिक निकासी, राहत सामग्री की एयर ड्रॉप भी की जाएगी। 

01 May, 19 01:06 PM

ओडिशा के भुवनेश्वर  में डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स की टीमें 12 बजे भद्रक के लिए रवाना हो जाएगी

ओडिशा के भुवनेश्वर  में डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स की टीमें 12 बजे भद्रक के लिए रवाना हो जाएगी। 

01 May, 19 01:04 PM

ओडिशा में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की 15 मई तक छुट्टी रद्द

चक्रवाती तूफान फानी को लेकर ओडिशा में डॉक्टरों और किसी भी तरीके के अस्पताल कर्मचारियों के सभी छुट्टियां 15 मई तक के लिए रद्द कर दी गई है। इसके अलावा जो डॉक्टर या फिर अस्पताल कर्मचारी छुट्टियों पर हैं, उन्हें वापस आने का निर्देश दिया गया है। 

01 May, 19 12:56 PM

एनडीआरएफ अपनी टीमों को आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तैनात किए

एनडीआरएफ आंध्र प्रदेश में 41 टीम, ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में पांच टीमों को तैनात कर रहा है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं। 

01 May, 19 11:02 AM

एनडीआरएफ अपनी टीमों को आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तैनात किए

एनडीआरएफ आंध्र प्रदेश में 41 टीम, ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में पांच टीमों को तैनात कर रहा है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं। 

01 May, 19 09:31 AM

ओडिशा में स्कूल और कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी

ओडिशा में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  स्कूल और कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी कर दी है। 

01 May, 19 09:31 AM

'फानी' तूफान के मद्देनजर कोस्ट गार्ड और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा गया है

'फानी' तूफान के मद्देनजर कोस्ट गार्ड और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जहाजों और हेलिकॉप्टर्स को राहत एवं बचाव कार्य के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तैयार रखा गया है।  

01 May, 19 11:00 AM

तूफान फानी को लेकर यूपी में भी हाई अलर्ट 

उत्तर प्रदेश सरकार ने तूफान फानी को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किए हैं। किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।  

01 May, 19 10:59 AM

एनडीआरएफ अपनी टीमों को आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तैनात किए

एनडीआरएफ आंध्र प्रदेश में 41 टीम, ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में पांच टीमों को तैनात कर रहा है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं। 

01 May, 19 10:56 AM

तूफान फानी को लेकर  प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। मौसम विभाग ने रविवार को कहा था कि तूफान फानी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

01 May, 19 09:48 AM

चक्रवात फानी को लेकर पुरी से सैलानियों को निकल जाने का निर्देश

चक्रवात फानी को लेकर पुरी जिला प्रशासन ने सैलानियों से कहा है कि वह 2 मई की शाम तक पुरी से निकल जाएं। 3 और 4 मई को गैर जरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह है। 

टॅग्स :ओड़िसाउत्तर प्रदेशपश्चिम बंगालमौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टआओ साथ बैठकर शराब पीते है?, पत्नी वीरांगना ने पति पप्पू पर पत्थर से हमला किया और कुल्हाड़ी से सिर काट डाला

क्राइम अलर्टठंड में अंगीठी काल, बंद कमरे में आग जलाकर सोए, नानी और 3 बच्चे की मौत, छुट्टी में ननिहाल आए थे, उप्र अधिकारी के परिवार थे...

क्राइम अलर्टआयुष्मान भारत योजनाः फर्जी कार्ड बनाकर 9.45 करोड़ रुपए का भुगतान, 7 अरेस्ट, चंद्रभान वर्मा ने बनाए हजारों...

भारत2026 Rajya Sabha Elections: 2026 में 75 सीट पर राज्यसभा चुनाव, क्या भारत की राजनीति में होंगे बदलाव?, यूपी में 10, महाराष्ट्र में 7 और बिहार में 10 सीट पर पड़ेंगे वोट?

क्राइम अलर्टशादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाकर किया यौन शोषण, विवाह इनकार करने का चलन समाज में बढ़ा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा- सख्त कदम उठाकर अंकुश करो

भारत अधिक खबरें

भारतNew Year Eve 2026: घर पर ऐसे मनाएं नए साल का जश्न, परिवार के साथ यादगार रहेगा पल

भारतजम्मू कश्मीर में भयानक आतंकी खतरा! चार दर्जन से ज्यादा आतंकी प्रदेश में कर चुके हैं घुसपैठ

भारतAAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस बार सांता क्लॉज सच में नाराज हैं

भारतVIDEO: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, देखें वीडियो

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए