लाइव न्यूज़ :

Fact Check: भारत बंद से एक दिन पहले पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मुकेश अंबानी से की मुलाकात? जानें सच्चाई

By अनुराग आनंद | Updated: December 9, 2020 09:29 IST

किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद के ऐलान के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि बंद से ठीक एक दिन पहले अमरिंदर सिंह देश के सबसे बड़े उद्धोगपति मुकेश अंबानी से मिले। जानें इसकी सच्चाई क्या है?

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत बंद से एक दिन पहले, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुंबई में मुकेश अंबानी से मुलाकात की।हमने सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानने और लोगों के सामने लाने की कोशिश की है।

नई दिल्ली: देश के कई सारे किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। इस बंद को देश के लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त था। किसान आंदोलन की अगुवाई मुख्यतौर पर पंजाब के किसान यूनियन के नेता कर रहे हैं।

भारत बंद के ऐलान के बीच सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को साझा कर लोगों ने दावा किया कि भारत बंद के ऐलान से ठीक एक दिन पहले अमरिंदर सिंह ने मुकेश अंबानी से मुलाकात की है।

इस तस्वीर को साझा करने वाले लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुकेश अंबानी से मिलकर पंजाब के अंदर कृषि में निवेश को और अधिक बढ़ाने का आग्रह किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूरे देश में कृषि के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने वाले कानून का विरोध कर रही है। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को साझा कर कुछ यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि भारत बंद से एक दिन पहले, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुंबई में मुकेश अंबानी से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के लिए निवेश परियोजनाओं पर मुकेश अंबानी के साथ अमरिंदर सिंह ने चर्चा की। इस तरह दावे वाले पोस्ट को यहां और यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

Bharat Bandh se ek din pehle , aaj MUMBAI main Mukesh Ambani ki Punjab ke CM Capt. Amrinder Singh se mulaqat hui ,...

Posted by Bhindi Bazaar on Monday, 7 December 2020

यूजर्स ने यह भी कहा कि एक तरफ, कांग्रेस किसानों के आंदोलन और भारत बंद का समर्थन कर रही है, और दूसरी तरफ, पंजाब के मुख्यमंत्री अंबानी से मिल रहे हैं। यह किस तरह की राजनीति है? बता दें कि कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि नया कृषि कानून व्यापक रूप से उद्योगपतियों जैसे मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पक्ष में है। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स फोटो साझा कर सवाल उठा रहे हैं।

यह है इस फोटो की सच्चाई

इस फोटो की सच्चाई जांचने के दौरान हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद से पाया कि इस फोटो को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 अक्टूबर, 2017 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। इस संबंध में हमें बैठक में कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, 31 अक्टूबर, 2017 को पंजाब के सीएम ने मुंबई में अंबानी से आमने-सामने की मुलाकात की। इस बैठक के बाद पंजाब के लिए औद्योगिक अवसरों पर रिलायंस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

इस तरह साफ है कि इस फोटो को साझा कर किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर 3 साल पहले की है। किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद के ऐलान से पहले अमरिंदर सिंह ने मुकेश अंबानी से मुलाकात नहीं की है। 

टॅग्स :किसान विरोध प्रदर्शनअमरिन्दर सिंहमुकेश अंबानीफैक्ट चेक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNagpur Farmers Protest: आओ बनाएं आंदोलन को जन आंदोलन!

भारतMaharashtra Farmers Protest: आंदोलन के स्वरूप को लेकर सहमति बननी चाहिए, हजारों वाहन 30 घंटे से ज्यादा फंसे

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई