लाइव न्यूज़ :

आजादी के बाद भी इस गांव में नहीं बना है पक्का मकान, नहीं मिला है उज्ज्वला गैस का कनेक्शन, नहीं है एक भी शौचालय, जानिए क्या है वजह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2022 16:42 IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ऐसा गांव है, जहां आज भी न तो कोई पक्का मकान बना है, न ही गांव में शौचायल की सुविधा है और न ही किसी घर को उज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर मिला है। इस गांव को आज भी किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। गरीबों के हक का प्रशासन खा रही है या सरकार, किसी को यह बात पता ही नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के मुरैना जिले के ‘पुठा का पुरा’गांव में आज भी बेसिक सुविधा का अभाव है ‘पुठा का पुरा’ गांव में अनुसूचित जाति का 40 परिवार रहता है, जिनके पास पक्का मकान तक नहीं हैइस गांव में एख भी शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से गांव के लोग शौच के लिए खुले में जाते हैं

मुरैना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में गरीबों के कल्याण के लिए पूरे देश में कई योजनाओं को लॉन्च किया लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है, जो विकास की छाया से कोसों दूर गरीबी और मुफलिसी की छूप में तप रहा है।

जानकारी के मुताबिक गांव में अभी तक न तो पक्का मकान बना है, न ही शौचायल की सुविधा है और न ही किसी घर को उज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर मिला है।

जी हां, मुरैना जिले के एक गांव को आज भी किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। गरीबों के हक का प्रशासन खा रही है या सरकार, किसी को यह बात पता ही नहीं है।

यह मामला मुरैना जिले के ‘पुठा का पुरा’ गांव का है। सूचना के मुताबिक इस गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के 40 परिवार रहते हैं। अधिकांश परिवार आज भी कच्चे घरों और झोपड़ियों में गुजारा कर रहा है।

इनमें से किसी भी परिवार को अब तक पीएम आवास योजना के तहत न तो पक्का घर मिला है और न ही स्वच्छता अभियान के तहत गांव के किसी भी घर में शौचालय नहीं है। यही कारण है कि आज भी गांव का हर सदस्य शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर है।

ऐसा नहीं है कि इस गांव के गरीब परिवारों ने आवास योजना या शौचालय के लिए आवेदन नहीं किया है। गांव के माधौसिंह सखबार का कहना है कि पीएम आवास योजना के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत ने कई घरों में शौचालय बनाने की बात कही, लेकिन वह भी नहीं बन सका है।

महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर नहीं बांटे हैं। गांव की बैजंती बाई जाटव ने बताया कि उज्ज्वला योजना के पहले और दूसरे चरण में यहां किसी भी परिवार को मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिला। ग्राम रामकिशोरी बताती है कि चूल्हे पर धुएं के बीच खाना बनाना पड़ता है, चूल्हे के लिए लकड़ी लेने के लिए गांव से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

पाल ग्राम पंचायत के सरपंच मोहरश्री जाटव का कहना है कि लाभार्थी को स्वयं शौचालय का निर्माण करना पकड़ा है। उसके बाद उसे 12 हजार रुपये मिलते हैं।

‘पुठा का पुरा’ में किसी ने शौचालय नहीं बनाया तो उन्हें पैसे कैसे मिलेंगे। किसी कारण से इस गांव में दोनों चरणों में पीएम आवास उपलब्ध नहीं था। इस बार यहां के जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी बीएस तोमर का कहना है कि उज्जवला योजना के सिलेंडर के लिए हर गांव से जरूरतमंद चिन्हित हुए। इस गांव के लोग किस कारण रह गए, इसकी जानकारी ली जाएगी। किसी की गलती से हुआ है तो उस पर कार्रवाई होगी। हम प्रयास करेंगे के अगले चरण में इस गांव के हर पात्र परिवार को सिलेंडर मिले।

टॅग्स :मध्य प्रदेशमुरैनास्वच्छ भारत अभियाननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील