जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, ट्रेन और मोबाइल सेवाएं की गईं निलंबित

By रामदीप मिश्रा | Published: April 11, 2018 09:48 AM2018-04-11T09:48:48+5:302018-04-11T11:26:11+5:30

सेना को सूचना मिली थी कि खुडवानी इलाके के वानी मोहल्ला में आतंकी छिपे हैं। सेना ने सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

Encounter underway between terrorists and security forces in Kulgam District and Mobile internet services suspended | जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, ट्रेन और मोबाइल सेवाएं की गईं निलंबित

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, ट्रेन और मोबाइल सेवाएं की गईं निलंबित

श्रीनगर, 11 अप्रैलः दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में देर रात से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। लगातार फायरिंग की जा रही है। आतंकियों को मार गिराने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 6 अन्य कंपनियों को मौके पर भेजा गया है। भारतीय जवान आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 



इधर, आतंकवादियों से मुठभेड़ के चलते कुलगाम और अनंतनाग जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। वहीं, एहतियातन रूप से श्रीनगर-बनिहाल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। हालांकि, श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर सामान्य रूप से ट्रेंने चलाई जा रही हैं। 

इससे पहले सेना को सूचना मिली थी कि खुडवानी इलाके के वानी मोहल्ला में आतंकी छिपे हैं। सेना ने सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। 

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में बीते हफ्ते शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। जिसकी पहचान मुसाविर हसन वानी के रूप में हुई। वह बीटेक का छात्र था। उसका आतंकी हिजबुल से संपर्क बताया जा रहा है। वहीं,  अप्रैल महीने की शुरुआत नें अनंतनाग और शोपियां जिलों में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें तीन आतंकवाद निरोधक अभियानों में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। हालांकि इस अभियान में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे और चार आम लोगों को भी जान गंवानी पड़ी थी। 

दरअसल, 2017 में सुरक्षाबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाकर खड़ा किया है। ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे। सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है।

Web Title: Encounter underway between terrorists and security forces in Kulgam District and Mobile internet services suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे