छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली गोलीबारी में एक जवान घायल

By भाषा | Updated: December 28, 2019 15:50 IST2019-12-28T15:50:55+5:302019-12-28T15:50:55+5:30

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कड़ेनार पुलिस शिविर से आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस और डीआरजी के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब बुरगुम गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Encounter between police and Naxalites in Naxal-affected district of Chhattisgarh, one jawan injured in Naxalite firing | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली गोलीबारी में एक जवान घायल

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का जवान घायल हो गया है।

Highlightsपुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया तथा उसे अस्पताल ले जाया गया।पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के बुरगुम गांव के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का जवान घायल हो गया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। प्रदेश के नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के बुरगुम गांव के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का जवान घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कड़ेनार पुलिस शिविर से आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस और डीआरजी के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब बुरगुम गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली गोलीबारी में डीआरजी का जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया तथा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 

Web Title: Encounter between police and Naxalites in Naxal-affected district of Chhattisgarh, one jawan injured in Naxalite firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे