फुलबनी (ओडिशा), सात अप्रैल ओडिशा के कंधमाल जिले में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंधमाल के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने कहा कि घटना के बाद ओडिशा पुलिस ने कलामपाड़ा जंगल में माओवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए।
उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि घने जंगलों फायदा उठाकर कम से कम 12 माओवादी भाग निकले।
अग्रवाल ने बताया कि घेराबंदी अभियान जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।