लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार के ‌लिए शर्मिंदगीः जिस रघुराम राजन को ठुकराया, उसी से जोशी हेल्प मांग रहे हैं

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: August 11, 2018 08:03 IST

एनपीए संकट से जूझ रही भारतीय बैंकिंग प्रणाली को उबारने के लिए बनाई गई संसदीय समिति ने रघुराम राजन की विशेषज्ञ राय के लिए पत्र लिखा है।

Open in App

नई दिल्ली, 11 अगस्तः नरेंद्र मोदी सरकार के लिए इससे बड़ी शर्मिंदगी बात क्या हो सकती है। गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) संकट से दम तोड़ती भारत की बैंकिंग प्रणाली को सुधारने के लिए संसद की अनुमान समिति के प्रमुख मुरली मनोहर जोशी पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन का दरवाजा खटखटाया है। यह सर्वविदित है कि बड़े कॉर्पोरेट द्वारा किए गए बुरे ऋणों से निपटने के लिए राजन के आक्रामक दृष्टिकोण का कॉर्पोरेट लॉबी ने कितना विरोध किया था। बल्कि राजन ने तो दीवालिया होने की संभावनाओं और गंभीर स्‍थ‌ितियों के लिए ऐसे लोगों की निजी संपत्तियों को भी उनके खातों से संबद्ध करने का दवाब बनाया था।

बीते 7 अगस्त (मंगलवार) को रघुराम राजन को संसदीय समिति के चेयरमैन जोशी के हस्ताक्षर वाला लेटर भेजा गया था, जो द वायर के हाथ लगा। समिति ने पिछले ही महीने पूर्व मुख्य आर्थ‌िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का बयान दर्ज किया था। तब पूर्व मुख्य आर्थ‌िक सलाहकार ने कहा था, डॉ. राजन का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने एनपीए के संकट को ना केवल पहचाना बल्कि उन्होंने इसके निपटारे के लिए कोशिश की।

यह अलग की बात है कि मोदी सरकार द्वारा राजन के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया, जबकि ऐसा किया जा सकता था। जबकि अरविंद स्वामी ने हाल ही में अपनी सेवाएं बंद कीं। दोनों आर्थ‌िक विशेषज्ञ को हटाने के लिए बीजेपी का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से अभियान चला रहा था। हालात यहां तक बिगड़े थे कि राजन और सुब्रमण्यम दोनों ही आर्थ‌िक जानकारों को अपनी चिंताएं आम लोगों के सामने आकर प्रकट करनी पड़ी थीं।

ऐसे में जब उनके सलाह की मोदी सरकार को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी वक्त मोदी सरकार ने उन्हें जाने दिया। राजन इस वक्त शिकागो के एक बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर की सेवाएं दे रहे हैं। जबकि अरविंद सुब्रमण्यम भी अमेरिकी शिक्षण संस्‍‌थानों में वापसी की तैयारी में हैं।

संसद में एनपीए संकट की समीक्षा के लिए बनाई गई अनुमान समित‌ि के प्रमुख जोशी ने राजन को जो लेटर भेजा है, उसमें लिखा है- समित‌ि उनके अनुभवों और जानकारी का लाभ चाहती है। अगर किसी कारणवश वे समिति से मुखातिब नहीं हो सकते तो वे अपनी विशेषज्ञ राय लिखित तौर पर समिति को भेज सकते हैं।

पिछले महीने ही जब सुब्रमण्यम को समिति के सामने समन किया गया था तब भी मोदी सरकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। राजन, जिनका मोदी सरकार ने आरबीआई के गवर्नर के तौर पर कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया, जिनके स्पष्ट विचारों से मोदी सरकार असहज हुई थी।

रघुराम राजन ने अपने अंतिम दिनों में कहा था कि नोटबंदी का फैसला सोच-समझ कर लिया गया फैसला नहीं था। इससे काला धन पर कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्‍था को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और 2जी स्कैम की विस्तृत समीक्षा के लिए बनी सार्वजनिक लेखा समिति के चेयरमैन रहे थे। हालांकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के सबसे बड़े घोटाले को साबित करने में मोदी सरकार विफल रही थी। जज ने मामले के आरोपियों को सबूत ना होने के बिनाह पर बरी कर दिया था।

जोशी ने इससे पहले वित्त सचिव हसमुख अधिया को भी जांच का हिस्सा बनाया था। आरबीआई के अधिकारी, बल्कि पूरा वित्त मंत्रालय, सत्ता पक्ष, सुब्रमण्यम और राजन के बयान के बाद एक बार फिर शर्मिंदगी का शिकार हो सकता है।

अब जब आम चुनावों में आठ महीने रह गए हैं। ऐसे में एनपीए पर मोदी सरकार का इस तरह से घिरना ना केवल वित्त मंत्री अरुण जेटली बल्कि बिना किसी पोर्टफोलियो के वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल के लिए कठिन समय है। जबकि विपक्ष लगातार एनपीए के मुद्दे पर मुखर है।हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई