मध्य प्रदेश में चार चरण में 29 लोकसभा सीट के चुनाव होंगे। एमपी में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। जानिए कौन सी सीट पर कब होगी वोटिंग19 अप्रैल- छह लोकसभा सीट- सीधी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
26 अप्रैल-7 लोकसभा सीट- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
7 मई-8 लोकसभा सीट-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
13 मई-8 लोकसभा सीट-देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में होगी वोटिंग।
अब मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट संख्या और समीकरणों को समझें-
मध्यप्रदेश लोकसभा की कुल सीटेंः 29
कुल वोटर संख्या- 5 करोड़ 63 लाख40,064 है।
पुरुष- 2 करोड़89 लाखमहिला-2 करोड़ 73 लाख 87122 हैं।नये वोटर - 16 लाख है।
लोकसभा में मौजूदा स्थिति
पार्टी सीट वोट शेयर
बीजेपी 28 58कांग्रेस 01 34.50बसपा 00 2.38अन्य 00 3.65
2023 के विधानसभा चुनाव में सांसद से विधायक बने नेताओं ने इस्तीफा दिया है। जिसकी वजह से 5 सीट खाली हैं इनमें मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से प्रहलाद पटेल, जबलपुर से राकेश सिंह,सीधी से रीति पाठक, नर्मदा पुरम से राव उदय प्रताप सिंह है।