नयी दिल्ली, तीन अप्रैल चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के तीन पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया।
चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि एसपी (अलीपुरद्वार) अमिताभ मैती, डीसीपी (चंदननगर, हुगली) तथागत बसु और डिप्टी एसपी (डायमंड हार्बर) मिथुन डे का तबादला कर दिया जाए और उसे इस संबंध में रविवार सुबह 10 बजे तक एक रिपोर्ट भेजी जाए।
इसमें कहा गया है कि मिथुन डे को 'तैनाती आदेशों की प्रतीक्षा श्रेणी' के तहत रखा जाना चाहिए, जबकि जिन अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें चुनाव संबंधी कोई भी कार्य नहीं दिया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।