जम्मू कश्मीरः हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने कहा- वीडियो लिंक के जरिये अदालतों को जेलों से जोड़ने का प्रयास जारी

By भाषा | Updated: October 3, 2019 15:44 IST2019-10-03T15:44:34+5:302019-10-03T15:44:34+5:30

जम्मू-कश्मीरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके संदेश को प्रसारित के प्रयास के तहत जेल विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेश, जेल वी के सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं अधिकारी शामिल थे।

Efforts on to connect jails with courts through video link in Jammu Kashmir says Justice Gita Mittal | जम्मू कश्मीरः हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने कहा- वीडियो लिंक के जरिये अदालतों को जेलों से जोड़ने का प्रयास जारी

File Photo

Highlightsजम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने कहा है कि कैदियों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिये राज्य में सभी जेलों को अदालतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ने का प्रयास जारी है। उन्होंने घोषणा की कि इसके लिये कैदियों के मामलों की सुनवाई से पहले जेलों में वकीलों की उनके मुवक्किलों के साथ बैठक हो सकती है।

जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने कहा है कि कैदियों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिये राज्य में सभी जेलों को अदालतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ने का प्रयास जारी है। उन्होंने घोषणा की कि इसके लिये कैदियों के मामलों की सुनवाई से पहले जेलों में वकीलों की उनके मुवक्किलों के साथ बैठक हो सकती है।

उन्होंने कहा कि पूरा ध्यान लंबित मामलों को निपटाने पर केंद्रित है। मुख्य न्यायाधीश मित्तल ने बुधवार शाम को यहां अम्फल्ला में जिला जेल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कैदियों को उनके अधिकार और सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। हमारा प्रयास उनकी समस्याओं को कम करने और उन्हें त्वरित न्याय सुनिश्चित करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने की दिशा में होना चाहिए।’’

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके संदेश को प्रसारित के प्रयास के तहत जेल विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेश, जेल वी के सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं अधिकारी शामिल थे।

कैदियों और पुलिस सांस्कृतिक दल का नेतृत्व उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद ने किया था, जिन्होंने जेल में मौजूद करीब 600 कैदियों (पुरूष एवं महिलाओं) के सामने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कैदियों को उनकी बेहतरी के लिये जेल अधिकारियों द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए न्यायमूर्ति मित्तल ने कहा, ‘‘हमलोग आपकी समस्याओं को कम करने तथा आपको समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Efforts on to connect jails with courts through video link in Jammu Kashmir says Justice Gita Mittal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे