लाइव न्यूज़ :

ईडी ने बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को 13 जून को तलब किया

By भाषा | Updated: June 9, 2023 09:05 IST

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय नौकरी घोटाले के जांच के सिलसिले में ईडी ने तलब किया है। उन्हें 13 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

Open in App

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय नौकरी घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में 13 जून को जांच दल के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने राज्य में चल रहे पार्टी के जनसंपर्क अभियान और आगामी पंचायत चुनावों के साथ अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के नोटिस का पालन करने से इनकार कर दिया।

उन्हें नोटिस जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले ही उनकी पत्नी रूचिरा से ईडी ने कोयला चोरी मामले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिषेक बनर्जी को 13 जून को हमारे कोलकाता कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है। हमने उन्हें सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त विद्यालयों में कथित अवैध नियुक्तियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है।’’

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ मुख्य रूप से गिरफ्तार आरोपी सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाट एर काकू' (कालीघाट के चाचा) और कुंतल घोष से प्राप्त जानकारी पर केंद्रित होगी। उन्होंने बताया कि एक ईडी अधिकारी कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड पर स्थित उनके निवास ‘शांतिनिकेतन’ पर नोटिस देने गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्री भद्रा और श्री घोष के जवाबों के सिलसिले में उनसे पूछताछ करनी थी। हमारे पास घोटाले के सिलसिले में हमारे निष्कर्षों के आधार पर भी सवाल हैं।’’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल सांसद बनर्जी से प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

बाद में रात में नादिया जिले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि 'उनके पास बर्बाद करने का समय नहीं है' क्योंकि वह पूछताछ को 'व्यर्थ' मानते हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘आज मेरी पत्नी से पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी ने मुझे 13 जून को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं भाजपा का नौकर नहीं हूं, कि जब भी वे चाहें मुझे केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होना होगा।’’

तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘मैं ईडी कार्यालय नहीं जा पाऊंगा, क्योंकि मैं आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम और प्रचार में व्यस्त रहूंगा।’’ टीएमसी के महासचिव बनर्जी ने आवश्यक दस्तावेज प्रदान करके ईडी के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह पंचायत चुनाव के समापन के बाद ही पूछताछ में शामिल हो सकते हैं। बनर्जी ने कहा कि वह आठ जुलाई को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद ईडी द्वारा पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बनर्जी ने कहा, “ये केवल सफल जनसंपर्क अभियान को रोकने के प्रयास हैं, लेकिन इस तरह की चालें काम नहीं करेंगी। हर बार, जब भी केंद्रीय एजेंसियों ने मुझे बुलाया है, मैंने उनका सहयोग किया है। लेकिन इस प्रताड़ना की भी एक सीमा होनी चाहिए। पिछली बार सीबीआई ने मुझे समन भेजा था, उन्होंने मेरे नौ घंटे बर्बाद किए।” ईडी ने करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्तता के आरोप में अब तक पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित टीएमसी के कई विधायकों एवं नेताओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई और ईडी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच कर रहे हैं।

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयAbhishek Banerjeeपश्चिम बंगालWest Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील