लाइव न्यूज़ :

ईडी का एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ को समन, शुगर फैक्ट्री में हुई वित्तीय अनियमितताओं में पीएमएलए के तहत दर्ज करेगी बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 12, 2023 10:17 IST

एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ को अगले हफ्ते में मुंबई स्थित ईडी में पेश होना होगा, जहां धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा। इससे पूर्व ईडी ने बीते जनवरी में विधायक मुश्रीफ से जुड़े कोल्हापुर समेत कई परिसरों की तलाशी ली थी।

Open in App
ठळक मुद्देईडी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ को जारी किया समन विधायक हसन मुश्रीफ को अगले हफ्ते में मुंबई स्थित ईडी में पेश होना होगाईडी अधिकारी विधायक हसन मुश्रीफ का पीएमएलए के तहत बयान दर्ज करेगी

मुंबईप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हसन मुश्रीफ को पेश होने के लिए समन जारी किया है। इस संबंध में ईडी अधिकारयों ने शनिवार को बताया कि एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ को उनके खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

उन्होंने कहा कि विधायक हसन मुश्रीफ को अगले हफ्ते में मुंबई स्थित ईडी में पेश होना होगा, जहां धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा। इससे पूर्व ईडी ने बीते जनवरी में एनसीपी विधायक मुश्रीफ से जुड़े कोल्हापुर समेत कई परिसरों की तलाशी ली थी।

विधायक हसन मुश्रीफ पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के कुछ चीनी मिलों के संचालन में कथिततौर पर धन का गबन किया है। बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा मुख्यरूप से विधायक मुश्रीफ के खिलाफ सर सेनापति संतजी घोरपड़े शुगर फैक्ट्री लिमिटेड में हुई वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में जांच की जा रही है। इस मामले में न केवल विधायक हसन मुश्रीफ बल्कि उन्हें तीन बेटे भी ईडी की रडार पर हैं।

शरद पवार की पार्टी एनसीपी के उपाध्यक्ष हसन मुश्रीफ कोल्हापुर की कागल सीट से विधायक चुने गये हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 2021 में आरोप लगाया था कि 68 साल के विधायक हसन मुश्रीफ ने ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 'बेनामी' संपत्ति बनाई है। हालांकि उस वक्त एनसीपी ने सोमैया के उन आरोपों को खारिज कर दिया था।

इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा की गई कथित शराब घोटाला और पटना राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव द्वारा रेलमंत्री रहते हुए नौकरी देने के नाम पर जमीन बनाने के मामले की लोगों से पूछताछ कर रहा है। दिल्ली शराब घोटाले में तो जांच एजेंसी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बाकायदा जेल के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बीते शनीवार को इसी प्रकरण में उसने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से 9 घंटे तक पूछताछ की और उन्हें 16 मार्च को दोबारा पेश होने का आदेश दिया है।

जहां तक नौकरी बदले जमीन के मामला है तो तत्कालीन रेल मंत्री और मौजूदा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही ईडी बीते शुक्रवार और शनिवार को पटना से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर छापेमारी की थी। इन सभी छापेमारी से नाराज विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि साल 2024 के चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियां दिल्ली सरकार के इशारे पर छापेमारी को अंजाम दे रही हैं और विपक्षी दलों का उत्पीड़न कर रही हैं। 

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयमुंबईNCPशरद पवारमनी लॉऩ्ड्रिंग मामला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई