नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन, 21 जुलाई को जांच में शामिल होने को कहा

By रुस्तम राणा | Published: July 11, 2022 06:11 PM2022-07-11T18:11:52+5:302022-07-11T20:00:56+5:30

इससे पहले पिछले माह 23 जून को इसी मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। लेकिन सोनिया गांधी की तरफ से ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। 

ED summons Congress interim President Sonia Gandhi to join investigation in the National Herald Case on July 21 | नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन, 21 जुलाई को जांच में शामिल होने को कहा

नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन, 21 जुलाई को जांच में शामिल होने को कहा

HighlightsED ने इससे पहले 23 जून को इसी मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा थालेकिन सेहत का हवाला देते हुए सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर मांगा था कुछ हफ्तों का समय

नई दिल्ली: एकबार फिर से नेशनल हेरल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को तलब किया है। ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा को 21 जुलाई को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 जुलाई को नेशनल हेरल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले ईडी द्वारा उन्हें एक से अधिक बार ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। पिछले माह 23 जून को इसी मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। लेकिन सोनिया गांधी की तरफ से ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। 

कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर बताया था कि उन्हें (सोनिया गांधी) कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी। जांच एजेंसी द्वारा सोनिया गांधी को 8 जून को भी समन जारी कर उन्हें जांच में शामिल होने लिए कहा गया था। ईडी इसी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 13 जून से 21 जून के बीच पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

Web Title: ED summons Congress interim President Sonia Gandhi to join investigation in the National Herald Case on July 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे