Arvind Kejriwal Jail Update: 2 जून को सरेंडर, केजरीवाल बोले, 'मैं 100 बार जेल जाने को तैयार हूं'

By धीरज मिश्रा | Updated: May 29, 2024 18:12 IST2024-05-29T18:09:25+5:302024-05-29T18:12:18+5:30

Arvind Kejriwal Jail Update: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम बेल पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल जाएंगे।

ed cbi news Delhi Arvind Kejriwal tihad jail 2 june narendra modi supreme court | Arvind Kejriwal Jail Update: 2 जून को सरेंडर, केजरीवाल बोले, 'मैं 100 बार जेल जाने को तैयार हूं'

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल जाएंगेचुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिनों की बेल एक जून को हो रही है खत्मकेजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में हेल्थ का हवाला देते हुए मांगी थी 7 दिनों की जमानत

Arvind Kejriwal Jail Update: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम बेल पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल जाएंगे। हालांकि, उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई कि जेल में रहने से उनका सात किलो वजन कम हो गया।

अचानक से गिरते वजन को लेकर उन्हें सात दिनों की जमानत और दी जाए। जिससे वह अच्छे से इलाज और टेस्ट करा सके। हालांकि, केजरीवाल की इस याचिका पर कोर्ट ने तुरंत संज्ञान लेने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने उन्हें सीजेआई के पास जाने के लिए कहा। 

इधर अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 2 जून को जेल जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं और मुझे गर्व है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया। लेकिन, लोग कह रहे हैं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं, तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।

उनके पास कोई सबूत नहीं है, उन्होंने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का दावा किया और 500 जगहों पर छापे मारे, लेकिन एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ। उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया है क्योंकि केजरीवाल द्वारा किए गए काम मोदी जी नहीं कर सकते। मैंने दिल्ली और पंजाब में लोगों को मुफ्त बिजली दी, मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते। मैंने बच्चों के लिए बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाए, मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते।

अमित शाह पर केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह लुधियाना आए और पंजाब के 3 करोड़ लोगों को धमकाते हुए कहा कि वे उनके द्वारा चुनी गई राज्य में आप सरकार को बर्खास्त कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि क्या आपने कभी इतनी गुंडागर्दी देखी है। यह वह गुंडागर्दी है जिसके खिलाफ मुझे जेल जाना पड़ा है।

आज तक किसी भी गृह मंत्री ने लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी नहीं दी। मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं जब उन्होंने धमकी दी है तो ये 3 करोड़ पंजाबी आपको 1 जून को करारा जवाब देंगे।

Web Title: ed cbi news Delhi Arvind Kejriwal tihad jail 2 june narendra modi supreme court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे