नई दिल्ली, 18 जून। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही करीब 60 हजार सीटों पर होने वाले एडमिशन के लिए भाग दौड़ भी शुरू हो गई है। मंगलवार को जारी हुई पहली कट ऑफ लिस्ट के आने के साथ ही दाखिले भी शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास आर्ट स्टूडेंटों के लिए टॉप 10 कॉलेज, बीए करके भी मिल सकता प्लसेमेंट
पहली कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों के नाम शामिल हैं उन्हें एडमिशन के लिए तीन दिन का वक्त मिलेगा। एडमिशन प्रोसेस में लगने वाली फीस दिल्ली विश्विविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर http://admission.du.ac.in क्लिक कर ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं। पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट दर्ज की गई है। लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है।
यह भी पढ़ें: DU Admissions 2018: DU Admissions 2018: सेंट स्टीफंस ने जारी किया कट ऑफ, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए चाहिए 98.7%
वहीं दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बी ए (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (प्रतिष्ठा) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत गया। पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत गया था।
यह भी पढ़ें: BLOG: वो पेड़ जिसकी पूजा से वैलेंटाइन डे पर मिलता है जीवनसाथी
इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रहा। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रहा।
एजेंसी से इनपुट भी
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें