BLOG: वो पेड़ जिसकी पूजा से वैलेंटाइन डे पर मिलता है जीवनसाथी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 13, 2018 07:19 PM2018-02-13T19:19:54+5:302018-02-13T19:29:25+5:30

ये  इश्क नहीं  आसां , इतना तो समझ लीजिये एक आग का दरिया है , और डूब के जाना है ... शायद इसलिए कहा जाता है कि जिंदगी में प्यार ही तो है जिसमें हर कोई हर हद पार करने को तैयार रहता है।

valentines day in delhi university virgin tree of hindu college | BLOG: वो पेड़ जिसकी पूजा से वैलेंटाइन डे पर मिलता है जीवनसाथी

BLOG: वो पेड़ जिसकी पूजा से वैलेंटाइन डे पर मिलता है जीवनसाथी

ये  इश्क नहीं  आसां , इतना तो समझ लीजिये एक आग का दरिया है , और डूब के जाना है ... शायद इसलिए कहा जाता है कि जिंदगी में प्यार ही तो है जिसमें हर कोई हर हद पार करने को तैयार रहता है। ऐसे में इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है, हवाओं में इश्क की खुमारी छाई है। ऐसा लग रहा है हर कोई प्यार के गुलाल से रंगा हो। अब ऐसा हो भी क्यों ना हर किसी को अपने चाहने वाले पर अपने ही तरीके से प्यार जताने का मौका जो इसी वीक में मिलता है।

वैलेंटाइन का नाम सुनते ही अपने साथी का साथ हर किसी को महसूस होने लगता है।  जीवन में हर किसी को किसी ना किसी पल बस एक इंसान से इतनी मुहाब्बत होती है जो जीवन भर साथ रहती है। लेकिन  जो लोग सिंगल होते हैं उनको ये सब बकवास लगता है। हो भी क्यों ना प्यार महसूस करने की चीज है जवाब इतनी आसानी से समझ नहीं आएगी। लेकिन कुछ सिंगल ऐसे भी हैं जो अपने प्यार को पाने के लिए अनोखे ही ढ़ंग से पूजा करते हैं। दरअसल कुछ समय पहले दिल्ली यूनीवर्सिटी जाने का मौका मिला तो लगे हाथ वहां वैलेंटाइन को लेकर सालों पुरानी चल रही प्रथा के बारे में पता करने का भी जी कर गया।

वहां लोगों से बात करने के बाद पूरी बात समझ आई वो ये थी कि दरअसल कहा जाता है डीयू में एक चमत्कारी पेड़ है जो सिंगल छात्रों को जीवन साथी दिलवाने का काम करता है। ये पेड़ डीयू के हिंदू कॉलेज में हैं जो कीकर का है। ये पेड़ वहां लवर्स प्वाइंट के लिए मशहूर है। लेकिन इस पेड़ को वहां के छात्र 'वर्जिन ट्री' भी कहते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि छात्र वैलेंटाइन डे के दिन इस पेड़ की पूजा भी करते हैं। पेड़ को पानी से भरे दिल की शेप के लाल गुब्बारे और कंडोम से सजाते हैं और अपने जीवनसाथी को पाने की कामना करते हैं। ये भले सोचने में अजीब लगे लेकिन ये हकीकत है। आज भी वहां छात्र वैलेंटाइन के दिन किसी बॉलीवुड हीरोइन को दमदमी माई बनाया जाता है और 'दमदमी माई' की फोटो भी लगाई जाती है।

मुझे जितना पता लगा उसके हिसाब से  इस दमदम माई किसी और से नहीं पार्न स्टार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन से हुई है। दीपिका जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्री को यहां दमदम माई के रूप में पूजा जा चुका है। वहीं, कहते हैं दमदम माई की पूजा के बाद जो छात्र इसका प्रसाद लेते हैं उनको अगले वैलेंटाइन तक गर्लफ्रेंड मिल जाती है। वहीं लड़कियां भी पीछे नहीं रहतीं, उनके बीच बॉलीवुड एक्‍टर्स का क्रेज रहता है। वे दमदमी माई से जल्द से जल्द अच्छे ब्वॉयफ्रेंड से मिलाने की मन्नत मांगती हैं।

खैर ये तो नहीं पता कि मन्नत मांगने वालों की उनके गर्लफ्रेंड या  ब्वॉयफ्रेंड मिलते हैं। अजीब ये लगता है हम जैसे छोटे शहरों से आने वाली लड़कियों ने जो सुना है बचपन से ,जीवन साथी को पाने के लिए शिव जी की पूजा करो,  गुरुवार का व्रत रहो लेकिन कीकर के पेड़ की इस तरह से पूजा करके जीवनसाथी का मिलने वाला पहली बार सुना। खैर कहते हैं प्यार में हर बात जायज है तो भी जायज ही है। 

Web Title: valentines day in delhi university virgin tree of hindu college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे