DU Admissions 2018: DU Admissions 2018: सेंट स्टीफंस ने जारी किया कट ऑफ, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए चाहिए 98.7%

By धीरज पाल | Published: June 12, 2018 06:17 PM2018-06-12T18:17:34+5:302018-06-12T18:20:51+5:30

DU Admissions 2018: सेंट स्टीफन कॉलेज एक अल्पसंख्यक कॉलेज है जो ईसाई धर्म के लिए  50% सीटें आरक्षित करती हैं। यह कॉलेज मानविकी, विज्ञान और कॉमर्स वर्ग की अलग कटऑफ भी जारी करता है। बता दें कि इस कॉलेज में कुल10 कोर्स हैं जिसमें 410 सीटें हैं।

Delhi University St Stephen's College today released the cut-offs | DU Admissions 2018: DU Admissions 2018: सेंट स्टीफंस ने जारी किया कट ऑफ, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए चाहिए 98.7%

DU Admissions 2018

नई दिल्ली, 12 जून:  दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने आज पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। यह मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन में अलग-अलग पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए जारी किया है। बता दें कि जारी हुई पहली सूची में सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स सबसे अधिकतम 98.75 फीसद है वहीं सबसे कम 65 फीसद कट ऑफ बीए ऑनर्स संस्कृत का है।  इस साल विज्ञान विषयों के के कट ऑफ में थोड़ी सी गिरावट आई है। बता दें कि सेंट स्टीफन कॉलेज एक अल्पसंख्यक कॉलेज है जो ईसाई धर्म के लिए  50% सीटें आरक्षित करती हैं। यह कॉलेज मानविकी, विज्ञान और कॉमर्स वर्ग की अलग कटऑफ भी जारी करता है। बता दें कि इस कॉलेज में कुल 10 कोर्स हैं जिसमें 410 सीटें हैं।

बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के कटऑफ में पिछले वर्ष के मुकाबले 0.25 फीसद से अधिक का इजाफा हुआ है। इसी तरह कॉलेज ने बीए इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कटऑफ 98.50 फीसद रखा है। पिछले साल भी कॉलेज ने इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ 98.50 फीसद ही रखा था।

वहीं, बीए इंग्लिश ऑनर्स में पिछले साल की तरह 98.50 फीसद कट ऑफ रहा। मानविकी विषय में एडमिशन के लिए 97.50 फीसद और विज्ञान विषयों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी 98 फीसद पर प्रवेश ले सकते हैं। पहली कटऑफ लिस्ट के मुताबिक, 12वीं कॉमर्स विषयों से पास करने वाले छात्र बीए प्रोग्राम में 98 फीसद, गणित ऑनर्स में 97.50 फीसद पर प्रवेश ले सकेंगे।

Web Title: Delhi University St Stephen's College today released the cut-offs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे