डीयू आगामी कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का कर रहा है विचार

By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:22 IST2021-08-07T20:22:18+5:302021-08-07T20:22:18+5:30

DU contemplating to name upcoming college after Sushma Swaraj | डीयू आगामी कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का कर रहा है विचार

डीयू आगामी कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का कर रहा है विचार

नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) फतेहपुर बेरी में अपने आगामी कॉलेज का नामकरण दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का विचार कर रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्वराज के साथ कुछ और नामों का भी प्रस्ताव किया गया है। स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर के नाम भी विचाराधीन हैं।’’

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के तहत फतेहपुर बेरी के भट्टी कलां गांव में एक सुविधा केंद्र और प्रस्तावित कॉलेज बनेगा जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी विचाराधीन है।’’ गुप्ता ने कहा कि हालांकि यह अभी तय नहीं है कि आगामी कॉलेज सह शैक्षणिक संस्थान होगा या महिला कॉलेज।

एक अधिकारी के मुताबिक, चूंकि यह दूर-दराज का इलाका है इसलिए यहां छात्राओं की संख्या कम हो सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय को आवंटित 40 बीघा जमीन पर सुविधा केंद्र और प्रस्तावित कॉलेज का शिलान्यास करना था लेकिन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और अगली तारीख के बारे में बाद में बताया जाएगा।

गुप्ता ने कहा, ‘‘सुविधा केंद्र से भट्टी कलां और उसके आसपास रहने वाले डीयू के छात्रों को लंबी दूरी की यात्रा किए बिना दाखिले, परीक्षा सहित विभिन्न प्रक्रियाओं को आसानी से पूरा करने में सहूलियत होगी।’’

अधिकारियों के अनुसार कुछ अन्य स्थानों पर भी ऐसे केंद्र स्थापित करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DU contemplating to name upcoming college after Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे