जवान चुनावी ड्यूटी और संवेदनशील तैनाती के समय शराब न ले जाएं : सीआरपीएफ
By भाषा | Updated: December 13, 2019 14:17 IST2019-12-13T14:17:36+5:302019-12-13T14:17:36+5:30
यह निर्णय हाल में हुई उस घटना के मद्देनजर लिया गया है जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में बल के एक जवान ने झारखंड में चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने कमांडिंग अफसर और एक जवान को मार डाला था।

कमांडिंग अफसरों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव और संवेदनशील ड्यूटी पर तैनाती के समय शराब न ले जाएं।
यह निर्णय हाल में हुई उस घटना के मद्देनजर लिया गया है जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में बल के एक जवान ने झारखंड में चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने कमांडिंग अफसर और एक जवान को मार डाला था। सीआरपीएफ मुख्यालय ने यहां एक आदेश में कहा कि यदि यह पाया जाता है कि महत्वपूर्ण दायित्व के लिए जाने वाली कंपनियां और बटालियन अपने साथ शराब ले जा रही हैं तो कमांडिंग अफसरों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी।
एक कंपनी में लगभग 100 जवान और एक बटालियन में 1,000 जवान होते हैं। गत नौ दिसंबर को सीआरपीएफ के जवान दीपेंद्र यादव ने अपने कमांडिंग अधिकारी और एक अन्य सहकर्मी की झारखंड के बोकारो जिले में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि यादव ने उस समय शराब पी रखी थी।