कर्नाटक से कांग्रेस सरकार को गिराने की दावे के बीच डीके शिवकुमार बोले- "कांग्रेस सरकार कोई घड़ा नहीं जिसे कुचला जाए..."
By अनुभा जैन | Updated: July 26, 2023 13:26 IST2023-07-26T13:25:16+5:302023-07-26T13:26:40+5:30
सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा, ’’मुझे ऐसी साजिश की जानकारी नहीं है.’’

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
बेंगलुरु: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार द्वारा एक दिन पहले ही दावा किया गया था कि सिंगापुर में कुछ भाजपा और जद (एस) नेताओं द्वारा राज्य के कांग्रेस शासन को गिराने या अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है।
वही शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस एक मजबूत स्थिर सरकार है। जो भी रणनीति बनाई जा रही है, उससे कोई काम नहीं बनेगा। उन्होंने आगे कहा, ’’कांग्रेस सरकार कोई घड़ा नहीं है जिसे कुचल दिया जाए.’’
इस पर सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा, ’’मुझे ऐसी साजिश की जानकारी नहीं है.’’ वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को आसानी से गिराया या तोड़ा नहीं जा सकता. चूंकि इस समय पार्टी केवल दो महीने पुरानी है और लोगों ने 135 सीटों के साथ विधानसभा चुनाव जिताते हुये सरकार को अपना समर्थन दिया है।
उन्होंने आगे कहा, ’’मुझे नहीं पता कि डीएसके ने किस मायने में इस तरह का बयान दिया. महाराष्ट्र प्रयोग को लागू करना यहां इतना आसान नहीं है क्योंकि विपक्षी भगवा और जद (एस) पार्टियां इस बारे में सोचने के लिए भी अच्छी संख्या में नहीं हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद के बारे में मुनियप्पा ने कहा, ’’हरिप्रसाद मुखर हैं लेकिन कभी भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे सरकार को ठेस पहुंचे. कांग्रेस को उनके असंतोष पर काम करना चाहिए और उन्हें शासन में उचित रूप से समायोजित करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के वरिष्ठ नेतृत्व ने स्वीकार किया है कि राज्य की सत्तारूढ़ सरकार को अस्थिर करना आसान नहीं है। डीएसके ने ऐसी टिप्पणी जद(एस) नेता कुमारस्वामी के विदेश दौरे पर रवाना होने के बाद की है.
वहीं, भाजपा ने जद (एस) के साथ मिलकर एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति करने और बेंगलुरु-मैसूर इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर परियोजना में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया।
डीएसके की टिप्पणी का जवाब देते हुए, जद (एस) के वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमें गिराने या कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है, वास्तव में, सरकार अपने आंतरिक संघर्षों के कारण अपने आप गिर जाएगी। बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण ने भी कहा कि शिवकुमार लापरवाही से विपक्ष पर दोष मढ़ रहे हैं. असल मे ंतो सरकार के अंदर खलबली मची हुई है।