सलमान को सांप के काटने के बाद धर्मेंद्र ने उनसे बात की

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:42 IST2021-12-27T20:42:01+5:302021-12-27T20:42:01+5:30

Dharmendra talks to Salman after snake bites him | सलमान को सांप के काटने के बाद धर्मेंद्र ने उनसे बात की

सलमान को सांप के काटने के बाद धर्मेंद्र ने उनसे बात की

मुंबई, 27 दिसंबर वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सलमान खान को सांपने के काटने के बाद उनसे बात की है और उन्होंने यह जानकर राहत की सांस ली कि सलमान ''स्वस्थ और ठीक'' हैं।

रायगढ़ जिले से सटे पनवेल के पास फार्महाउस पर सलमान को बिना विष वाले सांप ने काट लिया था। अभिनेता को नवी मुंबई के कामोठे के एक अस्पताल में ले जाया गया और रविवार सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गई।

धर्मेंद्र (86) से जब उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या उन्होंने सलमान को उनके 56वें जन्मदिवस की बधाई दी है तो धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘मेरी शुभकामनाएं सदैव उनके साथ हैं।’’

खान परिवार के करीबी मित्र धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, ''मालिक, सलमान खान मेरे पुत्र की तरह है। वह मुझे बहुत प्रेम और सम्मान देता है। मैं उसके जन्मदिवस पर सदैव प्रार्थना करता हूं और उसे शुभकामनाएं देता हूं। जब यह समाचार मिला कि उसे सांप ने काट लिया तो मैं चिंतित हो गया और उसे फोन किया। वह स्वस्थ और ठीक है।''

धर्मेंद्र ने सलमान खान की एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, ''जीते रहो''

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, सलमान खान अपने फार्महाउस वापस आ गए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके फार्म हाउस के एक कमरे में सांप आ गया था। जब वह उसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तब सांप ने उन्हें तीन बार काट लिया।

सलमान ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने चिंता कर रहे अपने पिता एवं पटकथा लेखक सलीम खान से बात की और यह कह कर उन्हें आश्वस्त किया, ‘‘ टाइगर और स्नेक (सांप)’’ दोनों जिंदा हैं।’’

गौरतलब है कि फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान के चरित्र का नाम ‘टाइगर’ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dharmendra talks to Salman after snake bites him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे