लाइव न्यूज़ :

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, "महाविकास अघाड़ी सरकार में फैले भ्रष्टाचार के कारण कई बड़े प्रोजेक्टस राज्य के बाहर गये, हमारे कारण नहीं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2022 19:18 IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र से बाहर जा रहे औद्योगिक प्रोजेक्ट्स के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार को दोषी ठहराया है।

Open in App
ठळक मुद्देदेवेंद्र फड़नवीस ने सूबे से बाहर जा रहे औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का ठीकरा उद्धव सरकार पर फोड़ा ये अफवाह फैलाई गई है कि बड़े प्रोजेक्ट्स हमारे कारण दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं, यह एकदम गलत हैसच्चाई तो यह है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में फैले भ्रष्टाचार के कारण यहां कोई आना नहीं चाहता था

मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सूबे से बाहर जा रहे औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का ठीकरा पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के भ्रष्ट शासन के कारण सूबे को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। डिप्टी सीएम फड़नवीस ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना-भाजपा सरकार बनी है, ये अफवाह फैलाई गई है कि बड़े प्रोजेक्ट्स दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।

फड़नवीस ने कहा कि हम इस बात को अच्छे से समझ रहे हैं कि कौन हमारे खिलाफ इस तरह की साजिश कर रहा है लेकिन जो लोग हमारे खिलाफ ऐसा कर रहे हैं, वही इन सबके पीछे जिम्मेदार हैं। इस संबंध में प्रेस से बात करते हुए देवेंद्र फड़नीस ने कहा, "यह पूरी तरह से झूठी बात बनाई जा रही है कि जब से हमारी सरकार के सत्ता में आई है, महाराष्ट्र से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट जा रहे हैं। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। इस तरह की जितनी भी परियोजनाओं का नुकसान हुआ है, उसके लिए सीधे तौर पर पिछली (महा विकास अघाड़ी) सरकार को दोषी ठहराया जाना है।"

इसके साथ ही फड़नवीस ने टाटा एयरबस के गुजरात जाने के मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "टाटा टाटा एयरबस सौदे के लिए 2021 की शुरुआत से ही गुजरात की ओर देख रही थी। टाटा ने महा विकास अघाड़ी को एक साल पहले ही जानकारी दी थी कि यह सौदा गुजरात में पहले ही जा चुका है। दरअसल महाविकास अघाड़ी के शासनकाल में इतने ज्यादा भ्रष्टाचार हुए थे कि यहां पर कोई उद्योग आना ही नहीं चाहता था।"

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भविष्य में इस तरह की चुनौतियों से निपटने के मामले में कहा, "अगले 2 सालों में हम निवेश के मामले में महाराष्ट्र को देश का नंबर वन स्टेट बना देंगे। मेगा रिफाइनरी परियोजना महाराष्ट्र में ही रहेगी। इसके साथ ही मैं यह भी बता दूं कि केंद्र ने सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र को ही दिए हैं और हमने भी महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।"

मालूम हो कि बीते 27 अक्टूबर को टाटा और एयरबस ने ऐलान किया था कि वह मिलकर गुजरात में 22 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस संबंध में टाटा की ओर से बताया कि वो एयरबस के सहयोग से गुजरात में सेना के लिए परिवहन विमान का निर्माण करेंगे। इस संबंध में देश के रक्षा सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने कहा था कि देश का यह ऐसा पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें प्राइवेट कंपनी को सेना के लिए विमान बनाने की इजाजत दी गई है।

जानकारी के मुताबित इसके लिए टाटा-एयरबस की ओर से महाराष्ट्र सरकार से भी बात की जा रही थी लेकिन अंततः यह सौदा गुजरात के हाथों लगा और वेदांता-फॉक्सकॉन की सेमीकंडक्टर बनाने के प्रोजेक्ट की यह भी महाराष्ट्र के हाथों से निकल गया।

बीते 14 सितंबर को जब वेदांता-फॉक्सकॉन ने इस औद्योगिक परियोजना के लिए गुजरात सरकार के साथ एमओयू पर साइन किया तो उस समय भी महाराष्ट्र में काफी बवाल हुआ था और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी ने इसके लिए शिदे सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने केंद्र के इशारे पर करीब 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश को महाराष्ट्र के गुजरात जाने दिया है।

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसBJPगुजरातमहाराष्ट्रVedanta Group
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की