बच्चों के लिए देवदत्त पटनायक का जन्माष्टमी उपहार, लेकर आए कृष्ण के जीवन पर आधारित एक नई पुस्तक

By भाषा | Published: August 29, 2021 03:10 PM2021-08-29T15:10:21+5:302021-08-29T15:10:21+5:30

Devdutt Patnaik's Janmashtami gift for children, brings a new book based on the life of Krishna | बच्चों के लिए देवदत्त पटनायक का जन्माष्टमी उपहार, लेकर आए कृष्ण के जीवन पर आधारित एक नई पुस्तक

बच्चों के लिए देवदत्त पटनायक का जन्माष्टमी उपहार, लेकर आए कृष्ण के जीवन पर आधारित एक नई पुस्तक

पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक पाठकों की एक नई पीढ़ी के लिए कृष्ण की कहानी पर आधारित एक नई पुस्तक लेकर आए हैं, जिसमें काफी रंगीन तस्वीरें हैं और कृष्ण की सभी लीलाओं का वर्णन है। जन्माष्टमी के अवसर पर पेंगुइन रैंडम हाउस इंप्रिंट पफिन ने "श्याम, आवर लिटिल कृष्णा" प्रकाशित किया है। एक सुलभ प्रारूप में डिज़ाइन की गई यह पुस्तक माता-पिता को अपने बच्चे को कृष्ण की कहानियों से परिचित कराने में मदद करेगी और यह सोते समय पढ़ने के एक आदर्श तरीका के रूप में भी काम करेगी। पफिन के अनुसार, "श्याम, आवर लिटिल कृष्णा" जन्माष्टमी का एक बड़ा उपहार है, जो एक संपूर्ण पारिवारिक पाठ का अनुभव है और "श्याम : एन इलस्ट्रेटेड रीटेलिंग ऑफ द भागवत" के लिए एक सहायक पुस्तक होगी, जिसका लेखन भी पटनायक ने ही किया है। पुस्तक में 40 से अधिक रंगीन कलाकृतियां हैं। पुस्तक बहुत ही स्पष्ट भाषा में कृष्ण के बचपन की कहानी बताती है और जैसे-जैसे वह बड़े हुए, सभी ने महसूस किया कि वह कोई साधारण बालक नहीं थे। पटनायक लिखते हैं, "वह पृथ्वी पर भगवान हैं। एक देवता जिसने इंसानों को प्यार करना सिखाया। अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से लोग श्याम की पूजा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devdutt Patnaik's Janmashtami gift for children, brings a new book based on the life of Krishna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे