Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप के आरोप में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनारिया जेल से 21 दिन की पैरोल मिल गई है। मंगलवार को हरियाणा की रोहतक जेल से बाहर आएंगे। आश्रम में अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को कथित तौर पर सुबह 6:30 बजे रिहा कर दिया गया और आश्रम से दो गाड़ियां उसे लेने आईं। सामने आए वीडियो के अनुसार इस दौरान उनके डेरा के यूपी में स्थित बागपत आश्रम में बाबा का काफिला पहुंच गया है।
एक गाड़ी में हनीप्रीत के अलावा ड्राइवर राजा और सीपी अरोड़ा, जबकि दूसरी गाड़ी में ड्राइवर प्रीतम, एडवोकेट हर्ष अरोड़ा और डॉक्टर पीआर नैन थे। पुलिस सुरक्षा में राम रहीम को हरियाणा की रोहतक जेल से यूपी लाया गया है।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 9 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अस्थायी मिल रही पैरोल को चुनौती दी थी, इसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया था। ऐसे में एक बार पैरोल राम रहिम सिंह को पैरोल मिल गई है। अदालत ने फैसला सुनाया कि सक्षम प्राधिकारी को 'मनमानेपन या पक्षपात के बिना' अस्थायी रिहाई के लिए किसी भी याचिका पर विचार करना चाहिए।
गुरुद्वारा की उच्च संस्था एसजीपीसी ने कोर्ट में तर्क दिया था कि रेप और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के लिए सजा काट रहे राम रहीम की रिहा करने से भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा पैदा हो सकता है। यही नहीं सार्वजनिक व्यवस्था बाधित होगी।