अतीक-अशरफ हत्याकांडः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हत्या को बताया 'स्क्रिप्टेड', कहा-कोई सहानुभूति नहीं लेकिन तरीका गलत, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: April 17, 2023 13:46 IST2023-04-17T12:31:26+5:302023-04-17T13:46:10+5:30

अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि "अपराध और अपराधी का खात्मा होना चाहिए...उसके लिए तरीका है न भाई। ये कोई तरीका थोड़े ही हुआ।"

Deputy Chief Minister Bihar Tejashwi Yadav told Atiq-Ashraf murder case scripted said - no sympathy but method not right | अतीक-अशरफ हत्याकांडः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हत्या को बताया 'स्क्रिप्टेड', कहा-कोई सहानुभूति नहीं लेकिन तरीका गलत, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअतीक-अशरफ हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अपराध और अपराधी का खात्मा तरीके से होना चाहिए। यही नहीं इस हत्या को उन्होंने 'स्क्रिप्टेड' भी बताया है।

पटना: पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "हत्यारा... हत्यारा होता है इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़ा करता है।" 

यही नहीं अपने बयान में तेजस्वी यादव में इस हत्या को 'स्क्रिप्टेड' भी बताया है।  दरअसल, तेजस्वी यादव लैंड फोर जॉब केस के सिलसिले में दिल्ली गए थे। वे आज सुबह दिल्ली से वापस आएं है, इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है। 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि जो लोभ भी अपराधी है उनके साथ कोई भी सहानुभूति नहीं है। इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है कि "हत्यारा... हत्यारा होता है इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कोई हत्या करता है कस्टडी में तो सवाल तो उठना लाजिम है।" 

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि " ...और इस तरह का लग रहा था कि एकदम यह 'स्क्रिप्टेड' है। ठीक है अपराध और अपराधी का खात्मा होना चाहिए...उसके लिए तरीका है न भाई। ये कोई तरीका थोड़े ही हुआ।" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि देश में से अपराध को खत्म करना चाहिए और इसके लिए कानून और संविधान कोर्ट है। उन्होंने आगे कहा है कि इस देश में पीएम की हत्यारों पर ट्रायल चला था और उन्हें सजा मिली थी। 

अतीक-अशरफ हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन

माफिया-नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद रविवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर इसकी जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया। 

अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है। ऐसे में सोमवार को अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्‍या के मामले की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस आयुक्‍त ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Deputy Chief Minister Bihar Tejashwi Yadav told Atiq-Ashraf murder case scripted said - no sympathy but method not right

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे