दिल्ली के रोहिणी में सेप्टिक टैंक की सफाई करते वक्त 5 मजूदर बेहोश हो गए। पांचों मजदूरों को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। हालांकि तीन मजूदरों का इलाज जारी है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को रोहणी में सेफ्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। सफाई के दौरान अचानक पांच मजदूर बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई।