दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला करना चाहा। लेकिन, इमरान खान के ट्वीट में लिखे गए हिंदी भाषा में अशुद्धि को लेकर भारतीय ट्विटर यूजर ने उलटा उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इसी बीच मौका देख कुमार विश्वास और शिवराज सिंह चौहान ने भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनकी मौज ले ली।
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऑफिस की ओर से दिल्ली हिंसा को लेकर हिंदी में एक ट्वीट किया। पाक पीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में आतंकवादियों को अनतकवाडियो, आतंक को अतांक, निर्दयी को निर्दई, कट्टरता को कातरता, घुसपैठिए को घुस्बाथिये लिखा। इसके अलावा भी ट्वीट में कई गलतियां की गई थीं। जिसके बाद वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।
बता दें कि हिंदी के कवि कुमार विश्वास ने इमरान के ट्वीट को कोट करते हुए सवाल किया, 'ऐसा मुंह में क्या है इमरान खान, जो मुंह से ऐसी हिंदी निकल रही है?' वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरान को उन्हीं की 'हिंदी' में जवाब देते हुए लिखा, 'जब आतंकवादी अपनी घुसपैठिया फोर्स का निर्दयी आतंक हिंदी भाषा पर कट्टरता से फैलाते हैं तो ऐसा हो जाता है, खान साहब!'
दिल्ली हिंसा पर इससे पहले भी कुमार विश्वास ने ट्वीट कर नेताओं को दिया है जवाब-
दिल्ली में चार दिनों तक लगातार हो रहे हिंसा में 47 लोगों की मौत और करीब 250 घायल होने के बाद एक नेता के बयान पर कुमार विश्वास ने जवाब दिया था। दरअसल, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर सरकार में भाजपा के मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा था कि दंगे तो होते रहे हैं। पहले भी होते रहे हैं।
जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, तो पूरी दिल्ली जलती रही। ये तो पार्ट ऑफ लाइफ है जो होते रहते हैं। इसके जवाब में कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा था कि ये बोलो मंत्री जी की तुम्हारे जैसों की ज़िंदगी का हिस्सा है, आम हिंदुस्तानी की ज़िंदगी का नहीं ! जब तक दंगे नहीं होंगे तुम जैसे परजीवियों की दुकान सत्ता के सामान से कैसे भरेगी? मरती रहे जनता, तुम्हारा काम बनता।
कुमार विश्वास ने ताहिर हुसैन के मामले में अमित शाह से भी पूछा था सवाल-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत से पत्थरबाजी करने के आरोप लग रहे हैं।
साथ ही साथ उनके छत पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम मिलने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको लेकर कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हे युधिष्ठिर अमित शाह और दिल्ली पुलिस माना आपको जहरीले नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडियो नहीं मिलते तो क्या इस नेता की छत पर जमा पेट्रोल बमों के जखीरे भी नहीं दिखाई देते। IB का अफसर इस घर में खींच कर मारा गया और आज भी सबूत मीडिया दिखा रही है, आप नदारद क्यों हैं? जवाब दो?'