उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है। इधर, दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं।
शाहीन बाग इलाके में धारा 144 भी लगी हुई है। पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब दक्षिणपंथी समूह हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया था। हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया था।
02 Mar, 20 06:20 PM
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। एक अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थे। वे हिंसा में सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुए शिव विहार और करावल नगर के इलाकों में गए। पिछले हफ्ते जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें 42 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा जख्मी हुए हैं।
02 Mar, 20 05:06 PM
02 Mar, 20 04:10 PM
02 Mar, 20 03:17 PM
02 Mar, 20 03:08 PM
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में जान गवांने वाले आईबी के कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया।
02 Mar, 20 02:24 PM
02 Mar, 20 01:58 PM
02 Mar, 20 01:51 PM
दिल्ली दंगों ने पूरे देश को झकझोर दिया है: मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के दंगों ने पूरे देश को झकझोर दिया है इसलिये केंद्र सरकार संसद के सत्र में इस मामले पर खुली बहस करवाये। सोमवार को मायावती ने एक ट्वीट में कहा, ''सन 1984 के भीषण सिख दंगे की तरह ही अभी हाल में दिल्ली के हुए दंगों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में बेहतर होता कि आज से शुरू हुए संसद के सत्र में केन्द्र सरकार सारे काम स्थगित करके इस मामले पर खुली बहस कराकर जनता के सवालों का जवाब देती। लेकिन ऐसा नहीं करना दुःखद है।''
02 Mar, 20 11:31 AM
दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा हंगामा करने के बाद राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
02 Mar, 20 11:23 AM
राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंनेसंसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
02 Mar, 20 10:43 AM
दिल्ली में हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
02 Mar, 20 10:30 AM
छात्र उत्तर पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के एक सरकारी स्कूल में अपने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
02 Mar, 20 10:14 AM
दिल्ली हिंसा मामले में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38 लोगों की मौत, लोक नायक अस्पताल में 3 लोगों की मौत, जग परवेश चंद्र अस्पताल में एक की मौत और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 4 लोगों की मौत हुई है।
02 Mar, 20 09:11 AM
दिल्ली में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
02 Mar, 20 09:06 AM
दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
02 Mar, 20 08:59 AM
शाहीन बाग में भारी सुरक्षाबल
02 Mar, 20 08:58 AM
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ लोगों के एक वर्ग का 15 दिसंबर से प्रदर्शन स्थल बना हुआ है।
02 Mar, 20 08:58 AM
हिंदू सेना ने एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया। शाहीन बाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया, “शाहीन बाग जसोला विहार में धारा 144 लागू होने की वजह से आज के शांति मार्च को टाल दिया गया है। हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारे साथ आइए।”
02 Mar, 20 08:58 AM
अधिकारी ने बताया कि गत तीन दिन में उत्तरपूर्वी दिल्ली में किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना प्रशासन को देने का आह्वान किया है। पुलिस ने बताया कि गोकलपुरी इलाके में रविवार को नाले से तीन शव और शिव विहार के नाले से एक शव बरामद किया गया है।
02 Mar, 20 08:58 AM
उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने नकदी संकट की शिकायत की है क्योंकि दंगों के बाद से इलाके बैंक और एटीएम बंद पड़े हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले में अबतक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है। शस्त्र कानून के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं।
02 Mar, 20 08:58 AM
गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं। प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को अद्यतन नहीं किया है।