लाइव न्यूज़ :

दिल्ली हिंसाः दंगाइयों ने जलाया BSF जवान मोहम्मद अनीस का घर, विभाग ने बढ़ाए मदद के हाथ 

By गुणातीत ओझा | Updated: February 29, 2020 18:40 IST

दिल्ली हिंसा में उपद्रवियों ने खजूरी खास इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जला दिया था। विभाग तक यह बात पहुंची को बीएसएफ ने खुद अपने जवान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Open in App
ठळक मुद्देसीएए को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जला दिया था बीएसएफ जवान का घरजवान के घर जलाए जाने की खबर मिलते ही बीएसएफ ने पीड़ित की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं

नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तरी पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में दंगाइयों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का घर आग के हवाले कर दिया था। मीडिया में चली खबरों के मुताबिक विभाग को इस घटना के बारे में पता चला। पीड़ित बीएसएफ जवान ने घर जल जाने की सूचना अपने आला अधिकारियों को नहीं दी थी, बीएसएफ खुद अपने जवान की मदद के लिए सामने आया है। बीएसएफ के डीजी ने कहा कि वह अपने जवान का घर फिर से बनाने में पूरी मदद करेंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में फैली हिंसा के दौरान दंगाइयों ने बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद अनीस का घर फूंक दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ ने जवान के पिता से संपर्क किया। विभाग के आला अधिकारी परिवार की मदद के लिए राहत सामग्री के साथ शनिवार को खजूरी खास उसके घर पहुंचे। बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस ओडिशा में तैनात है।

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर अपनी टीम के साथ राहत सामग्री लेकर पहुंचे थे। डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि बीएसएफ की तरफ के अनीस का मकान ठीक कराया जाएगा और 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर ने बताया है कि अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही उसका ट्रांसफर दिल्ली किया जाएगा। बताते चलें कि 25 फरवरी को दिल्ली में हिंसा के दौरान जवान अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस (55), चाचा मोहम्मद अहमद (59) और 18 वर्षीय चचेरी बहन नेहा परवीन घर में मौजूद थे, जब दंगाइयों ने उनके घर पर हमला किया था।

दंगा प्रभावित इलाकों में सामान्य होते हालात

उत्तरपूर्वी दिल्ली में शनिवार सुबह हालात शांतिपूर्ण रहे। स्थानीय निवासी इस सप्ताह की शुरुआत में इलाके में हुए साम्प्रदायिक दंगों में पहुंचे नुकसान से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर लोग इस मैसेजिंग एप पर प्रसारित किए जा रहे घृणा संदेशों के बारे में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों से ऐसे संदेश आगे न भेजने की अपील करेगी क्योंकि समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाले ऐसे संदेशों को प्रसारित करना एक अपराध है। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर अफवाहों से निपटना है।

दंगा पीड़ितों के रिश्तेदार जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर अपने परिजन के शव मिलने के लिए इंतजार में बैठे हैं। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया।

टॅग्स :दिल्ली हिंसाजाफराबाद हिंसादिल्लीदिल्ली क्राइमशाहीन बाग़ प्रोटेस्टकैब प्रोटेस्टसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई