लाइव न्यूज़ :

दिल्ली विवि अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार को विशेष कट-ऑफ सूची जारी करेगा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:55 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 नवंबर दिल्ली विश्वविद्यालय बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए विशेष अभियान के तहत ‘कट-ऑफ’ सूची जारी करेगा।

एक अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने शनिवार को कॉलेजों से खाली सीटों का डेटा मांगा था। कुछ कॉलेजों ने अभी तक डेटा नहीं भेजा है। संस्थान बुधवार दोपहर एक बजे तक सीटों का आंकड़ा भेज सकते हैं।

इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 नवंबर को एक विशेष अभियान के तहत कट-ऑफ की घोषणा की थी। विश्वविद्यालय ने सूची के लिए नामांकन डेटा साझा नहीं किया था।

पांचवीं कट-ऑफ तक 74,667 छात्रों का नामांकन हुआ था। कॉलेज मेधा सूची जारी करेंगे और रिक्त सीटों के आधार पर उम्मीदवारों को मंजूरी देंगे।

उम्मीदवार 25 और 26 नवंबर को दूसरे विशेष अभियान के तहत आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज अपनी वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी करेंगे और उम्मीदवारों के पास भुगतान करने के लिए 27 नवंबर से 30 नवम्बर की शाम पांच बजे तक का समय होगा।

कॉलेज केवल योग्यता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारी को मंजूरी देगा। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

एक सीट के लिए टाई होने की स्थिति में उस उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी जिसका अर्हक परीक्षा में एक भाषा सहित पांच सर्वश्रेष्ठ विषयों में उच्च प्रतिशत होगा। साथ ही, टाई होने की स्थिति में दसवीं कक्षा के प्रमाण-पत्र में वर्णित जन्म तिथि के अनुसार अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिन्दू कॉलेज के प्रवेश संयोजक मनीष कंसल के अनुसार, कॉलेज में आठ से 10 सीटें ही खाली बची हैं।

दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के प्राचार्य हेम चंद जैन ने कहा कि वह कट-ऑफ में एक प्रतिशत अंक कम होने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के लिए 11, ओबीसी के लिए 22 और एसटी के लिए 10 सीटें खाली हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विशेष अभियान में कॉलेज में 21 दाखिले हुए।

प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 22 नवंबर से शुरू हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच