नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले रोड शो के जरिए भी पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की उम्मीद है। रोड शो दिल्ली के पटेल चौक से शुरू होगा और संसद मार्ग के जय सिंह रोड जंक्शन पर समाप्त होगा।
इस सिलसिले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों को एडवाइजरी जारी कर शाम 5 बजे तक सड़कों में जाम से बचने के लिए उन जगहों की लिस्ट जारी की है, जो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि बाबा खड़ग सिंह मार्क, कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल, शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड जैसी सड़कें, डीजीबी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्क, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह मार्क, तालकटोरा रोड फ्लाईओवर और पंडित पंत मार्ग यातायात के कारण बंद या अवरुद्ध रह सकते हैं।
रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक घाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, संसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। जनपथ-संसद मार्ग, रेल भवन-संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और बंगला साहिब लेन यातायात के लिए बंद रहेंगे।