ठळक मुद्देधमकी के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ाई गई।धमकी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कहीं से बम नहीं मिला है।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पुष्प विहार स्थित अमृता सीनियर सेकेंडरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की सूचना के बाद स्कूल के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं धमकी के बाद स्कूल के परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन बम नहीं मिला।
मामले की जानकारी देते हुए बम दस्ता के एसआई सुरेश यादव ने कहा कि धमकी के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमें सुबह कंट्रेल रूम से इसकी खबर मिली थी, यहां सर्च किया गया, कहीं से बम नहीं मिला है। अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि धमकी किसने दी है। पुलिस ने कहा कि अभी सर्च जारी है।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है...