ठळक मुद्देदिल्ली के एक स्कूल में धमकी भरा ईमेल आया है बुधवार को स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी स्कूल में बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर जांच कर रही है
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के सादिक नगर में इंडियन स्कूल में बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने फौरन बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अभिभावकों को स्कूल में बुलाया गया और पूरा स्कूल खाली करा दिया है।
स्कूल के सूचना देने के बाद दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर स्कूल पहुंचे। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को फौरन स्कूल में बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये ईमेल स्कूल में करीब सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर आया था।