ठळक मुद्देसंक्रमित पाई गई अफ्रीकी मूल की युवती ने पूर्व में नाइजीरिया की यात्रा की थीदिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने की पुष्टि एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है महिला का इलाज
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का 5वां मामला सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को 22 वर्षीय अफ्रीकी युवती संक्रमित पाई गई है, जो साउथ दिल्ली में रहती हैं।
बताया जा रहा है कि युवती ने एक माह पूर्व नाइजीरिया की यात्रा की थी। दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार महिला के जूनोटिक वायरस मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि एक मरीज को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया था और उसके नमूने में मंकीपॉक्स के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। फिलहाल 4 मरीज भर्ती हैं, 1 को छुट्टी दे दी गई है। यहां अब तक कुल 5 मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।