लाइव न्यूज़ :

Delhi Rain: भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा, गड्ढे में गिरने से मजदूर की मौत; अन्य की तलाश जारी

By अंजली चौहान | Updated: June 29, 2024 08:28 IST

Delhi Rain: दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, मृतक मजदूर का शव शनिवार सुबह करीब 6.10 बजे बरामद किया गया. उसकी पहचान संतोष कुमार यादव के रूप में की गयी है.

Open in App

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में एक दिन की बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। शुक्रवार 28 जून को हुई बारिश की भयावह तस्वीरें आज भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शुक्रवार तड़के भारी बारिश के कारण दीवार गिरने के बाद फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है।

इस बीच, बचाव स्थल से शनिवार को एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। अन्य दो के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने मृतक मजदूर के शव को गड्ढे से बाहर निकाला। बचाव दल ने मजदूर का शव बाहर निकाल कर उसे कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि एनडीआरएफ की टीम ने मृतक मजदूर के शव को गड्ढे से बाहर निकाला।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), नागरिक एजेंसियों, अग्निशमन सेवा और पुलिस की एक टीम बचाव अभियान चला रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद यह दुखद घटना घटी। मूसलाधार बारिश के कारण मजदूरों की अस्थायी झोपड़ियाँ एक निर्माण स्थल पर गड्ढे में गिर गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है और उन्होंने कहा कि उसका शव शनिवार सुबह करीब 6.10 बजे बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि कुमार को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि शेष शवों को निकालने के लिए नींव के गड्ढे से पानी निकाला जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा में भी हादसा

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में भी इसी तरह की दीवार गिरने की घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। यह घटना दादरी तहसील के अंतर्गत खोदना कलां गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन मकान की दीवार के मलबे में आठ बच्चे फंस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और बाकी का इलाज किया जा रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट का एक हिस्सा ढहा

भारी बारिश ने दिल्ली को काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल की छत गिरने की घटना भी मूसलाधार बारिश के कारण हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा ढह गया। इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

टॅग्स :दिल्लीदिल्ली पुलिसएनडीआरएफVasant Vihar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई