लाइव न्यूज़ :

Delhi Pollution: जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवासी, जानिए कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?

By अंजली चौहान | Updated: November 5, 2023 07:01 IST

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।

Open in App

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर महीने की शुरुआत प्रदूषण के बढ़ते स्तर से हुई है। जहरीली हवा लोगों का जीना मुश्किल कर रही है वहीं, रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार सुबह 5 बजे 457 था और शहर और इसके पड़ोसी जिलों में जिस जहरीली हवा में सांस ली जा रही है लेकिन इससे फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

मौसम एजेंसियों की भविष्यवाणी के अनुसार कोई राहत नहीं मिली। अगले तीन दिनों तक शहर का प्रदूषण स्तर इसी तरह बना रहेगा।

वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में है। शनिवार को दिल्ली में AQI 415 दर्ज किया गया, क्योंकि निष्क्रिय हवाएं, खेत की आग से धुआं और कम तापमान ने प्रदूषकों को जमीन के करीब केंद्रित रखा। शुक्रवार को, दिल्ली में AQI 468 दर्ज किया गया, जो लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के गुरुवार शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार शहर की आधिकारिक रीडिंग 392 थी जो "गंभीर" श्रेणी से थोड़ा कम है यह संख्या केवल एक घंटे बाद 400 से अधिक हो गई।

कब तक दिल्ली का रहेगा ये हाल?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के कुलदीप श्रीवास्तव ( आईएमडी) ने कहा कि अगले तीन दिनों में स्थितियों में बदलाव की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ''7 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है लेकिन इसका मैदानी इलाकों पर असर पड़ने की संभावना नहीं है इसलिए हमें अभी तक कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।'' 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदूषण के लिए शांत हवाओं को जिम्मेदार ठहराया। पिछले दो दिनों में मामूली सुधार के बावजूद, दिल्ली अगले कुछ दिनों में "गंभीर स्थिति" में रहेगी। उन्होंने एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा और केंद्र से संबंधित राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक बुलाने को कहा।

हालाँकि, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने जहरीले प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कोई और कदम नहीं उठाया।

गौरतलब है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) के तहत निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के डेटा ने शनिवार को अनुमान लगाया कि पराली जलाना दिल्ली के 23.6% पीएम 2.5 स्तरों का एक प्रमुख कारण होगा, जो कि एक संख्या होने की उम्मीद है। रविवार को लगभग 25.4%।

पंजाब और हरियाणा में धान के खेतों में आग लगना जारी है। अगले कुछ दिनों में इन घटनाओं में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब शनिवार को खेतों में आग लगने की 1,360 घटनाएं दर्ज की गईं।

टॅग्स :दिल्ली प्रदूषणवायु प्रदूषणदिल्लीआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की