दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के 80 से अधिक मामले सुलझाए, 93 फोन बरामद किये

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:33 PM2021-09-03T19:33:48+5:302021-09-03T19:33:48+5:30

Delhi Police solves over 80 snatching cases, recovers 93 phones | दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के 80 से अधिक मामले सुलझाए, 93 फोन बरामद किये

दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के 80 से अधिक मामले सुलझाए, 93 फोन बरामद किये

दिल्ली पुलिस ने अगस्त में द्वारका जिले में झपटमारी, डकैती और चोरी के 80 से अधिक मामलों को सुलझाया और 93 मोबाइल फोन बरामद किए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 89 मामलों में कुल 18 लोगों और दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा कि अगस्त के दौरान पुलिस ने एक अभियान चलाया, जिसके तहत उसने मोबाइल फोन लूटने, चोरी होने या छीनने से संबंधित मामलों पर ध्यान केंद्रित किया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने द्वारका जिले के सभी थानों से प्राथमिकी एकत्र कीं और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ''जिला साइबर सेल ने 54 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि 39 मोबाइल फोन अलग-अलग पुलिस स्टेशनों द्वारा बरामद किए गए।''मीणा ने कहा कि बिंदापुर पुलिस स्टेशन ने दस फोन बरामद किए। इसके अलावा डाबरी थाने ने पांच, द्वारका दक्षिण और नजफगढ़ थानों ने चार-चार, द्वारका उत्तर, उत्तम नगर, और जेपी कलां थानों ने तीन-तीन, मोहन गार्डन, बीएचडी नगर, और छावला ने दो-दो और द्वारका सेक्टर -23 थाने ने एक फोन बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police solves over 80 snatching cases, recovers 93 phones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे