दिल्ली के लाजपत नगर थाने के SHO का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 5 लोगों को किया गया क्वारंटीन

By सुमित राय | Updated: May 14, 2020 14:17 IST2020-05-14T14:13:16+5:302020-05-14T14:17:21+5:30

दिल्ली के लाजपत नगर थाने के एसएचओ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आाय है, जिसके बाद उनके संपर्क में आए 5 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

Delhi Police SHO tests positive for coronavirus | दिल्ली के लाजपत नगर थाने के SHO का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 5 लोगों को किया गया क्वारंटीन

दिल्ली के लाजपत नगर थाने के SHO का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएसएचओ के संपर्क में आए अन्य लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब तेजी से बढ़कर 8470 हो गई है।

कोरोना वायरस का कहर देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 के चपेट में पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं। दिल्ली पुलिस के एसएचओ का कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, "दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को गुरुवार को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ हैं। इसके बाद थाने में कार्यरत अन्य पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा एसएचओ के संपर्क में आए अन्य लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।"

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 8470 लोग

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 472 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब तेजी से बढ़कर 8470 हो गई है। यहां अब तक 115 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। पिछले 24 घंटे में 187 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3045 हो गई है।

देशभर में 78 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 78003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2549 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देशभर में 26234 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं और 1 व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अब कोरोना वायरस के 49219 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi Police SHO tests positive for coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे