लाइव न्यूज़ :

जामिया हिंसाः पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 20:55 IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा में पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे राहत के लिये जिन राज्यों में हिंसा की घटनाएं हुईं,वहां के संबंधित उच्च न्यायालयों में जायें।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में अब तक कुल 113 लोगों को हिरासत में लिया गया है।एचआरडी मंत्रालय ने जामिया, एमएमयू से हालात के बारे में रिपोर्ट मांगी।

उच्चतम नयायालय ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनायें और छात्रों के साथ पुलिस की ज्यादतियों के आरोपों की जांच के लिये शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने से मंगलवार को इंकार कर दिया।

इस बीच, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा में पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे राहत के लिये जिन राज्यों में हिंसा की घटनाएं हुईं,वहां के संबंधित उच्च न्यायालयों में जायें।

शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय सभी पहलुओं पर गौर करने और दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपों की जांच के लिये समिति गठित कर सकते हैं और वे विरोध के दौरान हुयी गिरफ्तारियां और घायलों के इलाज के बारे में भी आदेश पारित करेंगे।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में अब तक कुल 113 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न मंचों पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट डालने के आरोप में गत रविवार से अब तक कुल 18 मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में अब तक कुल 113 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। इनमें मऊ में सबसे ज्यादा 28 लोगों को पकड़ा गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों में जोनल/सेक्टर स्कीम लागू करने, सभी जिलों को जोन/सेक्टर में बांटकर हर जगह एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने, सभी जिलों के विद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों के प्रधानाचार्यों से समन्वय स्थापित कर पुलिस को सहयोग की अपील करने तथा अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के भी आदेश दिये हैं।

एचआरडी मंत्रालय ने जामिया, एमएमयू से हालात के बारे में रिपोर्ट मांगी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से उनके परिसरों में हुए हिंसक घटनाक्रम पर मंगलवार को रिपोर्ट मांगी और उनसे शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति मंगलवार को एचआरडी मंत्रालय गए और उन्होंने तथ्य पेश किए।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों कुलपति आज मंत्रालय आए थे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों परिसरों में अब स्थिति सामान्य है और हॉस्टल में रह रहे अधिकतर छात्र घर चले गए हैं क्योंकि अवकाश की घोषणा कर दी गई है। जनवरी में विश्वविद्यालयों के खुलने पर लंबित परीक्षा के नये कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।’’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने एचआरडी मंत्रालय को सूचित किया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने जामिया के पुस्तकालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया। पुलिस रविवार को जामिया और एएमयू के परिसरों में घुसी और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया। सूत्र ने कहा, ‘‘एचआरडी मंत्रालय से इस सबंध में अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है।’’

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जामिया और एएमयू को छोड़कर 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण हैं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि देश में 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और केवल कुछ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए। 

टॅग्स :जामिया मिल्लिया इस्लामियादिल्लीकांग्रेसमोदी सरकारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे