दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हुई दिल्ली, सीएम केजरीवाल बोले- "अभी एक लंबा सफर तय करना है..."

By अंजली चौहान | Published: February 16, 2023 04:19 PM2023-02-16T16:19:18+5:302023-02-16T16:21:58+5:30

दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है।

Delhi out of the list of most polluted cities in the world CM Kejriwal said There is still a long way to go | दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हुई दिल्ली, सीएम केजरीवाल बोले- "अभी एक लंबा सफर तय करना है..."

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली हुआ दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर सीएम केजरीवाल ने दिल्लावालों को दी बधाई लंबे समय के बाद दिल्ली सबसे प्रदूषितों शहरों की लिस्ट से बाहर हुई है

नई दिल्ली: दुनिया से 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची से देश की राजधानी दिल्ली का नाम बाहर हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली अब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल नहीं है।" इसके साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में एक सूची भी शेयर की जिसमें प्रदूषित देशों के नाम लिखे हुए थे। 

दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। दिल्ली वालों की कोशिश धीरे-धारे रंग ला रही है, बधाई हो दिल्ली... लेकिन अभी एक लंबा रास्ता तय करना है, हमें दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाना है। 

गौरतलब है कि ये सूची स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir द्वारा तैयार की गई है। जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और ग्रीनपीस के साथ सहयोग करता है। ये एक वास्तविक समय वैश्विक वायु की गुणवत्ता का नापता है। इस सूची में शहरों को तीन श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें 'स्वस्थ', 'अस्वस्थ' और 'खतरनाक' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। 

दिल्ली को पीछे छोड़ लाहौर हुआ आगे

स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir द्वारा तैयार की गई सूची में राष्ट्रीय राजधानी को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान का लाहौर शहर सबसे ऊपर आ गया है। सूची में नंबर एक पर लाहौर है और दूसरे स्थान पर मुंबई। वहीं, तीसरे स्थान पर काबुल है। 

Web Title: Delhi out of the list of most polluted cities in the world CM Kejriwal said There is still a long way to go

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे