लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में नयी आबकारी नीति का विरोध, आप-भाजपा में तकरार, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2021 21:55 IST

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च को नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी थी जिसमें शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार के मुताबिक उसके इस कदम से शराब से होने वाली कमाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।आतिशी ने दावा किया कि नयी नीति भाजपा नेताओं को रेस्तरां और क्लब से हफ्ता वसूलने से रोकेगा।रेस्तरां और क्लब में अकसर 21 से 25 साल उम्र के लोग शराब पीने या खरीदने जाते हैं।

नई दिल्लीः  आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली की नयी आबकारी नीति का विरोध कर रही है क्योंकि वह शराब माफिया से करोड़ों रुपये की कमाई करती है।

 

इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ‘ भ्रमित करने वाला प्रचार’ कर रही है कि नयी व्यवस्था से शराब का अवैध कारोबार खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 23 मार्च को नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी थी जिसमें शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई थी।

सरकार के मुताबिक उसके इस कदम से शराब से होने वाली कमाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता आतिशी ने दावा किया कि नयी नीति भाजपा नेताओं को रेस्तरां और क्लब से हफ्ता वसूलने से रोकेगा, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘रेस्तरां और क्लब में अकसर 21 से 25 साल उम्र के लोग शराब पीने या खरीदने जाते हैं। भाजपा रेस्तरां मालिकों को प्रताड़ित करती है और उनसे इसके लिए पैसे वसूलती है।’’ उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार शराब पीने की उम्र 21 साल करती है तो वसूली गिरोह खत्म हो जाएगा और भाजपा नेताओं को ‘भारी नुकसान’ होगा।

दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा शासित राज्यों में शराब पीने की उम्र पर सवाल खड़े करने पर उनसे काउंटर सवाल किए हैं।

आतिशी ने सवाल किया, ‘‘जब भाजपा शासित गोवा, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में शराब पीने की कानूनी उम्र 18 साल है तो भाजपा दिल्ली में शराब पीने की वैध उम्र 21 साल करने का क्यों विरोध कर रही है।’’ दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आतिशी और अन्य आप नेता ‘ भ्रमित करने वाला दुष्प्रचार’ कर रहे हैं कि उनकी नयी शराब नीति से शराब माफिया और गैर कानूनी शराब की बिक्री से होने वाली वसूली खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आप इस नीति को लेकर भाजपा के सवालों से बच रही है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए कि क्यों उसके मंत्री ने कहा कि दिल्ली में शराब की 849 दुकाने हैं जबकि मौजूदा समय में दिल्ली में केवल 639 शराब की दुकाने हैं। वे बताएं कि क्यों जनता को जानकारी दिए बिना 210 शराब की नयी दुकाने खोलना चाहते हैं।’’

भाजपा नेताओं ने कहा, ‘‘आप नेताओं को दिल्ली को बताना चाहिए कि क्यों वे 500 सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में देना चाहते हैं जबकि पर्याप्त राजस्व उनसे आ रहा है? आज दिल्ली में शराब की थोक बिक्री के लिए 79 लाइसेंस हैं लेकिन नयी नीति के तहत केवल एक या दो थोक बिक्री के लाइसेंस होंगे और कमीशन दो से 12 प्रतिशत हो जाएगा। आप सरकार को दिल्ली को बताना चाहिए कि क्यों ऐसा किया जा रहा।’

टॅग्स :दिल्लीआम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतDelhi: वायु प्रदूषण से बच्चों को राहत! स्कूलों में लगाए जाएंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

स्वास्थ्यस्ट्रोक, हृदय, श्वसन, अल्जाइमर और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में तेजी से वृद्धि?, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, हर पल इस प्रकोप का असर?

भारत अधिक खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया