दिल्ली के नार्कोटिक्स ब्यूरो की एक टीम ने छापा मारकर में दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और एमीटी यूनिवर्सिटी के कुल चार विद्यार्थियों के पास से 1.14 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इन चारों विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 2 डीयू जबकि एक जेएनयू और एक एमीटी यूनिवर्सिटी का छात्र हैं।
आरटीआई में हुआ था JNU में गांजा पीने के चलन का खुलासा
बीते दिनों सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत इस बात का खुलासा हुआ था कि साल 2010 से जून 2016 के बीच अनुशासनहीनता के 537 मामलों में जेएनयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे छात्रों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया था। इसमें शराब, गांजा जैसे नशीले पदाथरे का सेवन करने और अनुशासन तोड़ने के 300 मामले शामिल हैं।
इस तरह से करीब साढ़े छह साल में औसतन हर महीने करीब 7 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई और जुर्माना लगाया चा चुका है।