लाइव न्यूज़ :

दिल्ली मेट्रो: पहले चरण में 7 सितंबर से सुबह और शाम को मिलेगी, 12 से सामान्य सेवा, जानिए परिचालन का समय

By एसके गुप्ता | Updated: September 4, 2020 19:47 IST

मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध  तरीके से शुरू होगा। मेट्रो रेल की विभिन्न लाइनें 7 सितंबर से शुरू होने लगेंगी और  12 सितंबर तक सभी लाइने  पहले की तरह पूरी तरह से संचालित हो जाएंगी। मेट्रो यात्रा के लिए फिलहाल टोकन इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देवायरस फैलने का खतरा ज्यादा है। स्मार्ट कार्ड , कैशलेस रिचार्ज  और आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल  को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्टेशनों पर  एंट्री प्वाइंट की संख्या घटा कर एक या दो की गई हैं। मेट्रो स्टेशनो पर फीडर बस सेवाएं बंद रहेंगी।दिल्लीवासियों से अपील करना चाहूंगा कि वे यात्रा तभी करें जब बहुत जरूरी हो ओर हर यात्री कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे।

नई दिल्लीः दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली मेट्रो सेवाओं को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और परिवहन विभाग के अधिकारियों संग शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। 

मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध  तरीके से शुरू होगा। मेट्रो रेल की विभिन्न लाइनें 7 सितंबर से शुरू होने लगेंगी और  12 सितंबर तक सभी लाइने  पहले की तरह पूरी तरह से संचालित हो जाएंगी। मेट्रो यात्रा के लिए फिलहाल टोकन इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। 

उससे वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है। स्मार्ट कार्ड , कैशलेस रिचार्ज  और आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल  को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्टेशनों पर  एंट्री प्वाइंट की संख्या घटा कर एक या दो की गई हैं। मेट्रो स्टेशनो पर फीडर बस सेवाएं बंद रहेंगी।

गहलोत ने कहा कि खुशी की बात है कि दिल्ली  में मेट्रो फिर से शुरू होगी। मैं दिल्लीवासियों से अपील करना चाहूंगा कि वे यात्रा तभी करें जब बहुत जरूरी हो ओर हर यात्री कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे। यात्रियों  की भीड़ को काम करने के लिए सभी स्टेशनों पर ट्रेनों की आवृत्ति को विनियमित किया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर मार्किंग भी  की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में स्थित सभी स्टेशन बंद रहेंगे।  थर्मल स्क्रीनिंग के बाद, केवल स्वस्थ्य व्यक्तियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सैनिटाइज़र यात्रियों के  उपयोग के लिए हर प्रवेश पॉइंट्स  पर उपलब्ध होगा।

स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का कड़ाई से पालन होगा। स्टेशनो पर ट्रेन ज़्यादा देर तक रुकेंगी साथ ही  भीड़ को ध्यान में रखते हुए  कुछ स्टेशनो पर  ट्रेन नहीं  भी रुकेंगी। हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम के संचालन के लिए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

बॉक्स :

ऐसे खुलेंगी मेट्रो की लाइनें, यह रहेगा मेट्रो परिचालन का समय :

चरण -1 : मेट्रो स्टेशनों का संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। इस चरण में तीन फेज होंगे।

फेज- I  : इसमें 7 सितंबर से मेट्रो संचालन शुरू होगा और रैपिड मेट्रो गुड़गांव सहित लाइन 2 को इस चरण में चालू किया जाएगा।

फेज-2 : इसमें लाइन 3,4 और 7 पर 9 सितंबर से मेट्रो शुरू होगी।

फेज-3 : इसमें मेट्रो की 1, 5 और 6 लाइन को 10 सितंबर से शुरू किया जाएगा।

11  सितंबर से शुरू होगा दूसरा चरण :

-चरण- II : इसमें मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 बजे से शाम 10 बजे तक होंगी। इसमें मेट्रो की 8 और 9 लाइन को भी शुरू किया जाएगा।

-12 सितंबर से चरण –III : इसमें मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक  पहले जैसे नियमित हो जाएंगी।

    

टॅग्स :मेट्रोदिल्लीदिल्ली सरकारनॉएडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई