दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे 15 किलो से ज्यादा भारी सामान, इन स्टेशनों पर होगी शुरुआत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 12:00 PM2018-02-06T12:00:25+5:302018-02-06T12:15:37+5:30

शुरुआत में 5 स्टेशनों पर 15 किलो से ज्यादा भारी सामान ले जाने पर रोक लगेगी। डीएमआरसी ने 5 मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग के लिए U- आकार के मेटल बैरियर लगा दिए हैं।

Delhi Metro baggage limit 15 KG, DMRC new rule implementation | दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे 15 किलो से ज्यादा भारी सामान, इन स्टेशनों पर होगी शुरुआत

दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे 15 किलो से ज्यादा भारी सामान, इन स्टेशनों पर होगी शुरुआत

Highlightsडीएमआरसी ने 5 मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग के लिए U- आकार के मेटल बैरियर लगा दिए हैंइनमें बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा मेंट्रो स्टेशन शामिल हैं।मार्च से डीएमआरसी बड़े आकार के समानों पर बार वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है।

हवाई यात्राओं की तर्ज पर अब मेट्रो यात्रा पर भी सामान के भार की सीमा निर्धारित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही इस नियम का सख्ती से पालन करेगा। शुरुआत में 5 स्टेशनों पर 15 किलो से ज्यादा भारी सामान ले जाने पर रोक लगेगी। डीएमआरसी ने 5 मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग के लिए U- आकार के मेटल बैरियर भी लगा दिए हैं। इनमें बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों से बड़े और भारी बैग वाले यात्रियों को वापस किया जाएगा।

मार्च से डीएमआरसी बड़े आकार के समानों पर रोक वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है। इस सीमा में आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली आएंगे।

डीएमआरसी के अनुसार बड़े और भारी सामानों की वजह से स्कैनिंग बेल्ट को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा भीड़भाड़ में दूसरे यात्रियों को तकलीफ होती है। सामान के वजन के साथ आकार भी निर्धारित किया गया है। इसके तहत लंबाई 60 सेंटीमीटर, चौड़ाई 45 सेंटीमीटर और ऊंचाई 25 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं हो सकती। अगर आपने मेट्रो टोकन खरीद लिया है तो वो वापस कर लिया जाएगा और आपके पैसे वापस हो जाएंगे।

डीएमआरसी की ऑपरेशन और मेंटीनेन्स एक्ट के तहत कोई भी यात्री 15 किलो से ज्यादा भारी बैग लेकर मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकता। इस नियम के तहत बैग का आकार भी निर्धारित किया गया है। शुरुआत से यह नियम बना दिया गया था जिसका अब सख्ती से पालन किया जाएगा।

Web Title: Delhi Metro baggage limit 15 KG, DMRC new rule implementation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे